'इस बार का विश्वास और समर्पण वाकई अलग है...', ऐतिहासिक जीत की हीरो राधा यादव का बड़ा बयान

Radha Yadav Big Statement: चौथे मुकाबले में मिली जीत के बाद राधा यादव ने कहा, 'हम आगे भी बड़ी उपलब्धि हासिल करना चाहते हैं.'

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Radha Yadav
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के चौथे मैच में 17 ओवर में लक्ष्य हासिल कर महत्वपूर्ण जीत दर्ज की.
  • बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव ने 2 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया और श्रृंखला में टीम की बढ़त 3-1 कर दी.
  • राधा यादव ने कहा कि इस बार टीम का आत्मविश्वास और समर्पण पहले से अलग और शानदार है, जो बड़ी उपलब्धि की ओर संकेत करता है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Radha Yadav Big Statement: अपनी स्पिन गेंदबाजी से भारत की इंग्लैंड के खिलाफ महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाने वाली बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव ने कहा कि टीम कोई बड़ी उपलब्धि हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध थी. बाएं हाथ की स्पिन जोड़ी राधा (2/15) और श्री चरणी (2/30) तथा अनुभवी दीप्ति शर्मा (1/29) ने मिलकर पांच विकेट लिए, जिससे इंग्लैंड की टीम चौथे मैच में सात विकेट पर 126 रन ही बना सकी. भारत ने 17 ओवर में लक्ष्य हासिल करके पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली.

राधा ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, 'इस बार का विश्वास और समर्पण वाकई अलग है. मुझे पहले के बारे में तो नहीं पता, लेकिन इस बार टीम का माहौल बहुत शानदार है और हम आगे भी बड़ी उपलब्धि हासिल करना चाहते हैं.'

बाएं हाथ की स्पिनर ने कहा कि हालांकि टीम को अभी भी कुछ क्षेत्रों में सुधार करना है, लेकिन वह हर हाल में दबदबा बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'दबदबा बनाकर खेलना ऐसा रास्ता है जिस पर हम जाना चाहते हैं. हम जानते हैं कि अभी हमें कुछ क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है लेकिन यह अलग टीम है जो हावी होकर खेलना चाहती है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें- शिखर धवन किस गेंदबाज को मानते हैं दुनिया का सबसे मुश्किल बॉलर? खुद बताया नाम

Featured Video Of The Day
Sanjay Gaikwad News: इस सवाल पर फंस गए Shiv Sena के मुक्केबाज MLA | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article