भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के चौथे मैच में 17 ओवर में लक्ष्य हासिल कर महत्वपूर्ण जीत दर्ज की. बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव ने 2 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया और श्रृंखला में टीम की बढ़त 3-1 कर दी. राधा यादव ने कहा कि इस बार टीम का आत्मविश्वास और समर्पण पहले से अलग और शानदार है, जो बड़ी उपलब्धि की ओर संकेत करता है.