भारतीय क्रिकेट टीम का ये स्टार खिलाड़ी हुआ 'धोखाधड़ी' का शिकार, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने साथ हुई 'धोखाधड़ी' के बारे में जानकारी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) 'धोखाधड़ी' का शिकार हो गए हैं. चाहर ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर शनिवार को ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के अपने खराब अनुभव और उनके साथ हुई 'धोखाधड़ी' के बारे में बताया. क्रिकेटर ने 'एक्स' पर लिखा, "भारत में नई धोखाधड़ी. ज़ोमैटो से खाना ऑर्डर किया और ऐप दिखा रहा है है कि डिलीवर हो गया है, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला. कस्टमर केयर को कॉल करने के बाद उन्होंने यह भी कहा कि यह डिलीवर हो गया है और मैं झूठ बोल रहा हूं. मुझे यकीन है कि बहुत से लोग इसी तरह की समस्याओं का सामना कर रहे होंगे. ज़ोमैटो को टैग करें" और अपनी स्टोरी बताओ."

ज़ोमैटो ने मांगी माफी
इस मुद्दे पर माफी मांगते हुए, ज़ोमैटो ने एक्स पर पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, हाय दीपक, हम आपके अनुभव के बारे में चिंतित हैं और असुविधा के लिए माफी मांगते हैं. निश्चिंत रहें, हम ऐसे मुद्दों को गंभीरता से लेते हैं और जल्द समाधान सुनिश्चित करने के लिए मामले पर तत्काल विचार कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

'भूख की भरपाई पैसे से नहीं की जा सकती'
इस पर चाहर ने जवाब दिया, "बस इसे उजागर करना चाहता था क्योंकि बहुत से लोग इस मुद्दे का सामना करते हैं और कोई उचित कार्रवाई नहीं की जाती है, ऑर्डर के पैसे वापस करने से समस्या का समाधान नहीं होगा. भूख की भरपाई पैसे से नहीं की जा सकती."

Advertisement
Advertisement

ये भी पढ़ें- "बेन स्टोक्स को रोहित से सीखना होगा..." जायसवाल के 'नकली कैच' को लेकर इंग्लैंड कप्तान की हरकत को देख फैन्स के बीच मचा बवाल

ये भी पढ़ें-"क्या करियर खत्म हो चुका है..." रांची टेस्ट में भारत की बल्लेबाजी देख स्टुअर्ड बॉर्ड ने किया रिएक्ट, मचाई खलबली

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: भारत को घेरने के चक्कर में फंसा पाकिस्तान | Pahalgam Attack | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article