"इसकी जांच होनी चाहिए..." हरभजन सिंह ने BCCI के 'नए नियमों' पर उठाए सवाल, चौंकाने वाला बयान देकर मचाई सनसनी

Harbhajan Singh Question on BCCI 10 Point Policy: भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने शुक्रवार को इस बात पर जोर दिया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड से अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए बोर्ड की हाल ही में जारी 10 सूत्रीय नीति वास्तव में उनके खेलने के दिनों से ही लागू है

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Harbhajan Singh: हरभजन सिंह ने BCCI के 'नए नियमों' पर उठाए सवाल

Harbhajan Singh on BCCI 10 Point Policy: भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने शुक्रवार को इस बात पर जोर दिया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड से अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए बोर्ड की हाल ही में जारी 10 सूत्रीय नीति वास्तव में उनके खेलने के दिनों से ही लागू है और वह जानना चाहते थे कि इसमें कब और किसने बदलाव किया. हरभजन ने कहा कि ये दिशानिर्देश हाल में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को मिली शर्मनाक हार से ध्यान भटकाने का कदम हो सकते हैं.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से हार के कुछ दिनों बाद बीसीसीआई ने टीम में 'अनुशासन और एकजुटता' को बढ़ावा देने के लिए 10-सूत्री फरमान जारी किया है जिसमें घरेलू क्रिकेट को अनिवार्य बनाने के अलावा दौरों पर परिवारों और निजी कर्मचारियों की उपस्थिति पर पांबदी लगाई गई है. इसमें सीरीज के दौरान व्यक्तिगत विज्ञापन करने से रोक भी शामिल है.  हरभजन का मानना है कि ये सभी उपाय नयी बोतल में पुरानी शराब की तरह है.

हरभजन ने 'पीटीआई' को दिये साक्षात्कार में कहा,"मैं मीडिया में रिपोर्ट की गयी यात्रा नीति के बारे में पढ़ रहा था तो मुझे अपने खेल के दिनों से कुछ भी अलग नहीं मिला. आखिरी बार जब मैंने केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटर के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था तब भी इसी तरह के नियम थे."

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 700 से अधिक विकेट लेने वाले हरभजन ने कहा,"नयी 10 सूत्री नीति में कम से कम नौ चीजें तो हमारे समय थी ही. इसमें दौरे के समय परिवार की मौजूदगी, एक ही होटल में ठहरना, अभ्यास का समय, यह सब शामिल है. मेरा सवाल यह है कि जब यह सारे नियम हमारे समय में भी थे तो इसे किसने और कब बदला? इसकी जांच होनी चाहिए."

हरभजन के भारतीय टीम के पूर्व साथी इरफान पठान ने भी इसी तरह के विचार साझा किये हैं. हरभजन कहा कि इन समय इन चीजों की जगह चर्चा केवल क्रिकेट पर ही होनी चाहिए थी. उन्होंने कहा,"हम लोग मुद्दे से भटक रहे हैं. हम (ऑस्ट्रेलिया में ) 1-3 से इसलिए नहीं हारे क्योंकि पत्नियां और दोस्त दो महीने से वहां थे. हम इसलिए नहीं हारे क्योंकि कोई खिलाड़ी टीम से अलग यात्रा कर रहा था."

उन्होंने कहा,"हम हारें क्योंकि हमने खराब क्रिकेट खेला. हम घरेलू मैदान पर भी अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे. हमारी टीम में ऐसे खिलाडी शामिल थे जो बेहद ही खराब फॉर्म में थे. इस स्थिति से निपटने के लिए कुछ सुधार किये जा रहे हैं? या फिर मैदान के बाहर की इन्हीं बातों पर चर्चा हो रही है."

Advertisement

भारत के बेहतरीन स्पिनरों में से एक हरभजन ने इसके बाद अपने खेल के दिनों को याद किया. उन्होंने कहा,"मुझे लगता है कि कुछ बिंदुओं पर फिर से गौर करने की जरूरत है क्योंकि उनका उल्लंघन किया जा रहा था. मैंने कभी भी सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ या अनिल कुंबले को सिर्फ इसलिए मुंबई, कोलकाता या बेंगलुरु के लिए रवाना होते नहीं देखा क्योंकि कोई मैच तीन दिन में खत्म हो गया है और अगला मुकाबला एक सप्ताह बाद है."

उन्होंने कहा,"वे सभी टीम के साथ रहते थे और एक साथ अगले मैच स्थल जाते थे. आपको खिलाड़ियों को यह बताने की ज़रूरत क्यों है कि आपको टीम बस से यात्रा करनी होगी? यह एक नियम है. अगर कोई नियम तोड़ रहा है, तो उस व्यक्ति की जांच की जानी चाहिए."

Advertisement

हरभजन ने किसी विशेष खिलाड़ी या कोच के निजी दल पर रोक लगाने का समर्थन करते हुए कहा कि बीसीसीआई कुछ अच्छे बावर्ची को टीम के साथ यात्रा करने के लिए रख सकती है. उन्होंने कहा,"बीसीसीआई के पास पैसे की कमी नहीं है. आपको व्यक्तिगत बावर्ची ले जाने की आवश्यकता क्यों है. फुटबॉल विश्व कप में बड़ी टीमें अपने स्वयं के बावर्ची रखती हैं जो खिलाड़ियों की आहार आवश्यकताओं का ख्याल रखते हैं. यह कोई बड़ी बात नहीं है."

यह भी पढ़ें: Champions Trophy Squad: ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद करुण नायर को मिलेगी टीम इंडिया में जगह? रिपोर्ट में हुआ बड़ा दावा

Advertisement

यह भी पढ़ें: Karun Nair: "7 पारियों में 752 रन बनाना..." 'क्रिकेट का भगवान' भी हुआ करुण नायर के ऐतिहासिक प्रदर्शन का कायल, ट्वीट कर कही ये बात

Featured Video Of The Day
Exit Poll Results: ऐसा क्या हुआ कि दिल्ली में Arvind Kejriwal की राह आसान नहीं दिख रही है?
Topics mentioned in this article