इस स्कूप शॉट के क्या कहने, आकाश चोपड़ा बोले कि अगर वह जोस है, तो यह भी बॉस है, VIDEO

इस बार का वीडियो भी किसी बाहरी इलाके का है, जिसमें कुछ लड़के एक मैटिंग टाइप की पिच बिछाकर क्रिकेट खेल रहे है. और ये सॉफ्टबॉल से क्रिकेट खेल रहे हैं. इसी वीडियो में एक लड़का ऑफ साइड में शफल करने बाद विकेटकीपर के सिर के ऊपर से गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा देता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आकाश चोपड़ा इन दिनों स्कूप शॉट पर रिसर्च करने में व्यस्त हैं!
नई दिल्ली:

ऐसा लगता है कि इन दिनों कमेंटेटर और पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) स्कूप शॉट पर रिसर्च कर रहे हैं. एक दिन पहले ही आकाश ने सूर्यकुमार यादव के स्कूप शॉट पर विस्तार से चर्चा की थी, तो आज ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक और स्कूप शॉट का वीडियो अपनी कमेंट के साथ पोस्ट किया है. अब यह तो आप जानते ही हैं कि आकोश को दूर-दराज से गांव-गांव से क्रिकेट के बेहतरीन वीडियो मिलते रहते हैं. और टीम इंडिया का यह पूर्व ओपनर इन वीडियों को नियमित अंतराल पर  अपनी प्रतिक्रिया के साथ पोस्ट करता रहता है. 

विलियमसन ने किया इशारा, बायो-बबल के कुछ उल्लंघन के बाद बिगड़े हालात

इस बार का वीडियो भी किसी बाहरी इलाके का है, जिसमें कुछ लड़के एक मैटिंग टाइप की पिच बिछाकर क्रिकेट खेल रहे है. और ये सॉफ्टबॉल से क्रिकेट खेल रहे हैं. इसी वीडियो में एक लड़का ऑफ साइड में शफल करने बाद विकेटकीपर के सिर के ऊपर से गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा देता है. 

इसी वीडियो में खेले स्कूप शॉट को आकाश चोपड़ा ने शुक्रवार को पोस्ट के लिए चुनते हुए कहा, 'अरे वाह क्या स्कूप है यार! अगर वह जोस (बटलर) है, यह भी अपना बॉस है.' इसमें दो राय नहीं कि वीडियो में लड़के ने बहुत ही बेहतरीन अंदाज में स्कूप शॉट खेला है. 

सौरव केवल कप्तान बने रहना चाहते थे, गुरु ग्रेग ने किए कई बिंदुओं को लेकर खुलासे

लेकिन यह भी सही है कि सॉफ्ट और लेदर बॉल से स्कूप शॉट खेलने में जमीन-आसमान का अंतर है. लेकिन जब आप कोई शॉट खेलने की शुरुआत करते हैं, तो सॉफ्ट बॉल के साथ ही करते हैं. इसलिए जब भी आप कभी जोखिम भरा शॉट खेलें, तो पहले सॉफ्ट बॉल या टेनिस बॉल के साथ ही ट्रायी करें. कुल मिलाकर इस स्कूप शॉट ने दिल खुश कर दिया. 

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
Veteran Bollywood Actor Manoj Kumar Dies: मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन | BREAKING NEWS