"इस खिलाड़ी का चयन टी20 विश्व कप टीम में हो सकता था', गावस्कर के साथ बड़ा वर्ग चयन न होने से हैरान

T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है, लेकिन रिंकू सिंह (Rinku Singh ) के अलावा यहां और भी खिलाड़ी हैं, जिन्हें जोरदार सपोर्ट मिल रहा है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
T20 World Cup 2024: सुनील गावस्कर ने बहुत ही पते की बात कही है
नई दिल्ली:

जून में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के लिए  भारतीय टीम का ऐलान हुए दो दिन हो चुके हैं, लेकिन टीम का पोस्टमार्टम  जारी है. जहां रिंकू सिंह (Rinku Singh) के चयन को न लेकर ज्यादातर प्रतिक्रियाएं आ रही है, तो यहां कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जिन्हें दिग्गजों का जोरदार समर्थन मिल रहा है. रियान पराग (Riyan Parag), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), इशान किशन (Ishan Kishan) सहित कई खिलाड़ी हैं, जो विश्व कप टीम में जगह नहीं बना सके. वैसे इनक पक्ष में कोई आवाज भी नहीं आई, लेकिन महान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि लेफ्टी पेसर टी. नटराजन एक ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्हें विश्व कप टीम में होना चाहिए. 

टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के सामने पैदा हो सकती हैं ये 4 बड़ी परेशानियां, सवाल मुश्किल हैं

एक चैनल से बातचीत में सनी बोले कि मैं बहुत ज्यादा टी. नटराजन जैस गेंदबाज के बारे में सोच रहा था. वह बहुत ही अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. इसलिए मैं सोचा कि हो सकता है कि उन्हें टीम में चुना  जा सकता था, लेकिन चलो ठीक है. मुझे लगता है कि जो भी सीम बॉलर टीम में चुने गए हैं, उनके पास अनुभव है. ऐसे में कोई समस्या वाली बात नहीं है.   

सनी बोले कि आईपीएल और देश के लिए खेलने में बड़ा अंतर है. जब आप देश के लिए खेलते हो, तो यह पहलू हर खिलाड़ी का कुछ खास निकालकर लाता है. और हार्दिक भी विश्व कप में एक अलग खिलाड़ी साबित होंगे.इसमें दो राय नहीं कि नटराजन का चयन न होने से एक बड़ा वर्ग सकते में था, तो हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान से भी बड़ा वर्ग हैरान था. उन्होंने कहा कि खासकर आईपीएल में हार्दिक को कई मुद्दों का सामना करना पड़ा. और उन्होंने इसे अच्छे तरीके से नियंत्रित किया. मुझे भरोसा है कि जब वह विदेशी जमीं पर भारत के लिए खेलेगे, तो वह एक पूरी तरह से अलग मनोदशा में होगा. 

Advertisement

गावस्कर बोले कि आईपीएल के मुकाबले टी20 विश्व कप में हार्दिक की कहीं ज्यादा पॉजिटिव मनोदशा देखने को मिलेगी. और वह वहां बल्ले और गेंद से ज्यादा योगदान दे पाएंगे.  सनी यह भी बोले कि इस भारतीय टीम में 13 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने की क्षमता है. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर भारत खिताब का दावेदार है. इसमें कोई सवाल नहीं है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आपको थोड़े भाग्य की भी जरुरत होती है. और अगर थोड़ा से भाग्य का साथ इस टीम को मिला, तो मुझे विश्वास है कि साल 2007 के बाद यह टीम विश्व कप जीतने में सफल रहेगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack BREAKING: Terrorists ने पहले रेकी की फिर किया हमला, सुरक्षा एजेंसी का खुलासा