Asian Games 2023 में यह 15 सदस्यीय टीम चुन सकता है BCCI, गौर फरमा लें, इस वजह से सितारे रहेंगे नदारद

बीसीसीआई पहले से ही एशिया खेलों में पुरुष और महिला दोनों ही टीमों को भेजने का ऐलान कर चुका है, एशियाई खेलों का आयोजन23 सितम्बर से 8 अक्टूबर के बीच होना है

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जितेश शर्मा सहित कई युवाओं को Asian Games 2023 में दम दिखाने का मौका मिल सकता है
नई दिल्ली:

BCCI यह घोषणा कर चुका है कि वह हांग्जो में होने वाले Asian Games 2023 के लिए अपनी पुरुष और महिला दोनों टीमों को चीन भेजेगा. एशियाई खेलों का आयोजन23 सितम्बर से 8 अक्टूबर के बीच होना है, लेकिन अक्टूबर-नवंबर में भारत में ही होने वाले World Cup 2023 के कारण भारत इस प्रतियोगिता में भारत ए या कहें कि दूसरे दर्जे की टीम भेज सकता है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में बीसीसीआई पहली पसंद महिला टीम भेजेगा, लेकिन पुरुष टीम में वे खिलाड़ी होंगे, जिन्हें विश्व कप के लिए टीम में जगह नहीं मिल पाएगी. 

मतलब पूरी तरह साफ है कि एशिया कप में विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या सहित कई मुख्य खिलाड़ी अपनी सेवा नहीं दे पाएंगे, तो ऐसे में BCCI को टीम का कप्तान भी नया ही चुनना पड़ेगा.  ऐसे में आईपीएल में बरसने वाले ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल के चुने जाने के प्रबल आसार हैं, तो रिंकू सिंह, जितेश शर्मा और नितीश राणा को भी टीम में जगह मिल सकती है. शाहरुख खान को भी बतौर फिनिशर टेस्ट किया जा सकता है. 

वहीं, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और मुकेश कुमार के भी इस टीम में जगह पाने के प्रबल आसार हैं. वहीं, स्पिन विभाग में जडेजा और अक्षर पटेल की अनुपस्थिति में यह जगह क्रुणाल पांड्या और शहबाज अहमद को दी जा सकती है, ऑलराउंडर के रूप में शिवम दुबे चुने जा सकते हैं. कुल मिलाकर 15  सदस्यीय भारतीय टीम इस प्रकार हो सकती है:

क्रुणाल पांड्या (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, नितीश राणा, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, शाहरुख खान, शहबाज अहमद, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, रवि बिश्नोई, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह, मुकेश कमार और वरुण  चक्रवर्ती

--- ये भी पढ़ें ---

* सचिन, गांगुली और द्रविड़ के साथ खेलने वाला यह 'फ्लॉप क्रिकेटर' आज बन चुका है करोड़पति, एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे की बहन से की शादी

Featured Video Of The Day
Cyclone Dana Update: आ रहा है विनाशकारी तूफान 'दाना'इन राज्यों में मचा सकता है तबाही | City Centre