इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) आईपीएल में खेलते हुए ही एशेज की तैयारी करते रहेंगे और आईपीएल के बाद सीधे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज खेलने जाएंगे. उनके काउंटी क्लब ससेक्स के कोच ने यह जानकारी दी. ससेक्स के मुख्य कोच पॉल फारब्रास ने कहा कि आर्चर जून में होने वाली एशेज श्रृंखला से पहले लाल गेंद का क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे. पहला एशेज टेस्ट 16 जून से एजबस्टन में शुरू होगा.
SPECIAL STORIES:
शिखर धवन ने हासिल किया खास मुकाम, इस खास लिस्ट में विराट कोहली के बराबर पहुंचे
"आनंद लेई भोजपुरी मिठास में बैट बॉल का", भोजपुरी कमेंट्री पर झूम उठा सोशल मीडिया
कोहनी की चोट और कमर के स्ट्रेस फ्रेक्चर से उबरने के बाद आर्चर ने इस साल इंग्लैंड के लिए सात मैच खेले हैं, लेकिन चोट के कारण वह राष्ट्रीय टीम ही नहीं, बल्कि उनसे जुड़ी ज्यादातर टीमों को सेवा नहीं दे सके.
फारब्रास ने कहा, ‘इंग्लैंड टीम की रणनीति यही है कि जोफ्रा आईपीएल में खेलेंगे. अगर सब सही रहा तो वह आईपीएल से सीधे एशेज खेलने जाएंगे.'आईपीएल फाइनल 28 मई को खेला जाएंगे. ध्याल दिला दें कि दुनिया के शीर्ष पेसरों में से एक जोफ्रा आर्चर चोट के कारण पिछले काफी लंबे समय से अंदर-बाहर होते रहे हैं. जोफ्रा आर्चर पिछले दो साल से दो साल से मुंबई इंडियंस के साथ हैं. पिछले साल मुंबई इंडियंस ने चोट के बावजूद जब उन्हें अपने साथ जोड़े रखने का फैसला किया था, तो एक वर्ग को खासी हैरानी हुयी थी, लेकिन इसके साथ ही इंडियंस का यह फैसला यह भी बताता है कि यह पेसर टीमों के लिए कितना ज्यादा मूल्यवान है.
--- ये भी पढ़ें ---
* CSK vs GT: चेन्नई लगभग जीत चुका था, इस खिलाड़ी ने तपाक से छीन लिया सुपर किंग्स से पहला मुकाबला
* शानदार छ्क्का जड़कर धोनी ने बना दिया बड़ा रिकॉर्ड, विराट कोहली पहले ही कर चुके हैं ये कारनामा
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi