"इसने ऐसा कर दिया है कि...", अब कोहली ने कह दी इंपैक्ट प्लेयर रूल के लेकर यह बड़ी बात

काफी दिन पहले रोहित ने इंपैक्ट प्लेयर रूल को लेकर मुंह खोला, बात बीसीसीआई तक पहुंची थी और इस पर सचिव जय शाह ने बोर्ड का पक्ष रखा था

Advertisement
Read Time: 3 mins
Virat Kohli: विराट कोहली ने जारी संस्करण में जबर्दस्त फॉर्म दिखाई है
नई दिल्ली:

Impact player Rule: कुछ दिन पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंपैक्ट प्लयेर को लेकर ऐसा सुर लगाया कि बात खेल के कई दिग्गजों से होती हुई बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) तक जा पहुंची. बीच में यह मुद्दा शांत रहा, लेकिन अब पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इसे लेकर बहुत बड़ी बात कह ही है. कोहली ने रोहित से सहमति जताते हुए इंपैक्ट प्लेयर रूल की आलोचना करते हुए कहा कि इसने खेल का संतुलनन बिगाड़ दिया है.  आईपीएल के पिछले सत्र से पारी के बीच में स्थानापन्न खिलाड़ी को उतारने का नियम शुरू हुआ है जिस पर रोहित ने भी नाराजगी जताई थी.

Advertisement

"भारतीय क्रिकेट को नुकसान पहुंच रहा है...", इस नियम ने मोहम्मद कैफ के उड़ाए होश, जल्द खत्म करने की अपील की

अब कोहली ने जियो सिनेमा से कहा, ‘मैं रोहित का समर्थन करता हूं. मनोरंजन खेल का एक पहलू है, लेकिन संतुलन भी होना चाहिये. इससे खेल का संतुलन बिगड़ा है और कई लोगों को ऐसा लगता है , सिर्फ मुझे नहीं.' रोहित ने पॉडकास्ट में कहा, ‘मैं इस नियम का मुरीद नहीं हूं. इससे हरफनमौलाओं पर विपरीत असर पड़ेगा. क्रिकेट 11 खिलाड़ियों का खेल है, 12 का नहीं.'

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘गेंदबाजों को लग रहा है कि हम क्या करें. मैंने कभी ऐसा नहीं देखा जब गेंदबाजों को लगता है कि वे हर गेंद पर चार या छह रन देंगे. हर टीम के पास बुमराह या राशिद खान तो है नहीं.' उन्होंने कहा, ‘एक अतिरिक्त बल्लेबाज के कारण पावर-प्ले में मैं 200 प्लस के स्ट्राइक रेट से खेल रहा हूं क्योंकि मुझे पता है कि आठवें नंबर पर भी एक बल्लेबाज है. मेरा मानना है कि शीर्ष स्तर पर क्रिकेट में इस तरह का दबदबा नहीं होना चाहिये  बल्ले और गेंद के बीच समान संतुलन होना चाहिये.'

Advertisement

कुछ दिन पहले ही BCCI सचिव जय शाह ने कहा था कि यह नियम प्रयोग के तौर पर लागू किया गया है ताकि दो भारतीय खिलाड़ियों को एक मैच में मौका मिल सके. कोहली ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि जय भाई ने कहा है कि वह इसकी समीक्षा करेंगे और मुझे यकीन है कि ऐसा निष्कर्ष निकलेगा कि खेल में संतुलन पैदा हो सके. सिर्फ चौके या छक्के की क्रिकेट में रोमांचक नहीं होते .160 का स्कोर बनाकर जीतना भी रोमांचक होता है.'
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
T-20 World Cup 2024: Semi-Finals से पहले Pakistan के पेट में दर्द | India vs England | ICC