Rishabh Pant: IPL 2024 से पहले ऋषभ पंत को लेकर आई यह बड़ी खबर, दिल्ली के सामने खड़ा हुआ चैलेंज

Rishabh Pant: साल 2022 में एक्सीडेंट में चोटिल होने के बाद से ही पंत सक्रिय क्रिकेट से दूर चल रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rishabh Pant Fitness:
नई दिल्ली:

साल 2022 दिसंबर में कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल होने के बाद सक्रिय क्रिकेट से दूर चल रहे विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर बड़ी खबर आ रही है. दुर्घटना के बाद से ही यह आतिशी विकेटकीपर-बल्लेबाज सक्रिय क्रिकेट से दूर है, लेकिन BCCI ने पंत में भरोसा बनाए रखा है. और हाल ही में जारी अनुबंध में भी ऋषभ (Rishabh is named in central contract) को चोटिल होने के बावजूद सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की बी कैटेगिरी में बनाए रखा. और  अब खबर आ रही है कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) की मेडिकल टीम पंत को आईपीएल से कुछ दिन पहले मंगलवार को हरी झंडी देने जा रही है. मतलब साफ है कि ऋषभ आईपीएल (IPL 2024) में खेलने जा रहे हैं. यह खबर आने के बाद फैंस बहुत ही उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

"आखिरी बार केएल राहुल रणजी खेलने कब आए..." श्रेयस अय्यर के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने पर बढ़ा विवाद

वैसे अब जब पंत को एनसीए रिलीज करने जा रहा है, तो इसी के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स के लिए हालात चुनौतीपूर्ण हो चले हैं. चैलेंज यह है कि प्रबंधन के पास अब जबकि कुछ ही समय IPL 2024 शुरू होने से पहले बचा है, तो वह पंत को लेकर क्या नजिरया अपनाता है. सवाल ही है कि क्या बहुत कम मैच प्रैक्टिस होने के बाजूद को कैपिटल्स पंत को मैदान पर उतरने का जोखिम मोल लेगा. वैसे अभी यह भी तय होना बाकी है कि पंत कितने मैच फिट हैं. वह क्या-क्या करने में समर्थ हैं. क्या उन्होंने जरूरी फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है? यह अगले कुछ ही दिनों में साफ हो पाएगा, लेकिन प्रशंसक खासे खुश हैं

यह देखिए कि फैंस कितने ज्यादा उत्साहित हैं

आप भावनाएं समझिए

फैंस को बेसब्री से इंतजार ह

Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: पुलिस न आती तो नरसंहार हो जाता: सोनू-मोनू के पिता | Mokama | Gangwar In Bihar