'मेरे कपड़े उतार दिए, मारा और फेंक दिया', खुद पर बीती भयावह घटना को लेकर पहली बार बोला ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर स्टुअर्ट मैकगिल (Stuart MacGill) के साथ एक बड़ा हादसा हो गया था जब उन्हें किडनैप कर लिया गया.  मैकगिलके साथ घटी इस घटना ने पूरे क्रिकेट वर्ल्ड को चौंका दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
स्टुअर्ट मैकगिल का दिल रोया

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर स्टुअर्ट मैकगिल (Stuart MacGill) के साथ एक बड़ा हादसा हो गया था जब उन्हें किडनैप कर लिया गया.  मैकगिलके साथ घटी इस घटना ने पूरे क्रिकेट वर्ल्ड को चौंका दिया था. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को न सिर्फ अगवा किया गया बल्कि पीटा भी गया था और कार में फेंक दिया गया. अब 15 महीने बाद पहली बार स्टुअर्ट मैकगिल ने खुद के साथ घटनी भयावह घटना के के बारे में बात की है. मैकगिल ने एडम गिलक्रिस्ट के साथ एक इंटरव्यू खुद के साथ हुई घटना का जिक्र किया है. इंटरव्यू में कहा कि 'यह एक सतत पुलिस जांच है. जांच काफी हो चुकी है लेकिन ट्रायल पार्ट सामने आएगा. यह ऐसा कुछ नहीं था जिसे आप अपने सबसे बड़े दुश्मन के साथ भी करना चाहेंगे. काफी अंधेरा हो रहा था, मुझे तीन लोगों द्वारा एक कार में बांध दिया गया था. मैं कार में नहीं बैठना चाहता था, मैंने उनसे दो बार कहा, 'मैं कार में नहीं जा रहा हूं,' लेकिन फिर यह स्पष्ट हो गया कि वे सशस्त्र थे, और उन्होंने कहा, 'हम जानते हैं कि आप शामिल नहीं हैं , हम बस चैट करना चाहते हैं,' फिर उन्होंने मुझे कार में बिठाया और मैं डेढ़ घंटे तक कार में रखा.'

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'मैं मूल रूप से पर्थ से हूं इसलिए अभी भी मैं सिडनी के बड़े हिस्से से परिचित नहीं हूं. यह मेरे जीवन का सबसे लंबा आधा घंटा था. मुझे नहीं पता था कि हम कहाँ थे, मुझे नहीं पता था कि हम कहाँ जा रहे हैं और मैं डर गया था. उस समय उन्होंने मुझे नंगा किया, मुझे पीटा, मुझे धमकाया और फिर मुझे फेंक दिया. यब सबकुछ 3 घंटे में खत्म हो गया था. मैं डरा हुआ था, अपमानित था, मुझे नहीं पता था कि क्या होने वाला है. उन्होंने मुझे बेलमोर में छोड़ दिया, मुझे नहीं पता था कि मैं कहाँ था, मैं बहुत भाग्यशाली था क्योंकि मुझे एक बहुत ही मददगार कैब ड्राइवर मिला और उसने मुझे अपने परिवार के साथ खाने की पेशकश की.वह बहुत अच्छे साथी थे."

बता दें कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर के किडनैपिंग मामले में  पुलिस ने जिन 4 लोगों को गिरफ्तार किया था, उनमें से एक मैकगिल की पार्टनर मारिया का भाई है और किडनैपिंग करने वालों ने बेल के लिए जब आवेदन लगाया, तो इस बात का दावा किया मैकगिल खुद ड्रग डील में शामिल थे. हालांकि मैकगिल खुद को बेगुनाह बताते आ रहे हैं. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैकगिल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1998 से लेकर 2008 तक क्रिकेट खेला और इस दौरान 44 टेस्ट में 208 विकेट लेने में सफल रहे. वार्न और मैकगिल कई टेस्ट में एक साथ खेले थे. 

Advertisement

* ""SL vs IND W: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका पहुंची टीम इंडिया, देखें Pics
* 'IND vs SA: जहीर खान भी हुए Rishabh Pant से निराश, बताई गलती और दी कप्तानी की अहम सलाह
* "'पंत के लिए अब टी20 टीम में जगह बनाना मुश्किल होगा', पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा बयान

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement
Featured Video Of The Day
India में लोगों की नींद क्यों उड़ी हुई है, एक रिपोर्ट में हैरान करने वाले खुलासे | World Sleep Day
Topics mentioned in this article