तीन भारतीय खिलाड़ियों ने विराट को रेस में पछाड़ा, आईसीसी ने किया साल की टेस्ट टीम का भी ऐलान

ICC Test Team of the year: पिछले साल उनके बल्ले से एक अदद शतक तक नहीं निकला और नतीजा यह रहा कि टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों ने कोहली को टीम में जगह बनाने की रेस में पछाड़ दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
विराट कोहली के लिए गुजरा साल बहुत ही खराब रहा
नयी दिल्ली:

ICC Team of the year: पिछले साल के प्रदर्शन के आधार पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने गुजरे साल की टेस्ट टीम के प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है. भारत के तीन खिलाड़ इस टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं, लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) फिर से रेस में पिछड़ गए हैं. न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को इस टीम का कप्तान चुना गया है. विराट कोहली के चाहने वालों को उम्मीद थी कि उनका चहेता बल्लेबाज अगर बाकी टीमों में जगह नहीं बना सका, तो टेस्ट टीम में जगह उन्हें मिल जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं ही हुआ. जाहिर है कि गुजरा साल किसी भी लिहाज से कोहली के लिए अच्छा नहीं रहा. पिछले साल उनके बल्ले से एक अदद शतक तक नहीं निकला और नतीजा यह रहा कि टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों ने कोहली को टीम में जगह बनाने की रेस में पछाड़ दिया. बता दें कि आईसीसी ने सभी टीमों को चुनने और सभी तरह के प्रदर्शन के मानक के लिए पिछले साल 1 जनवरी से दिसंबर 31 बीच किए गए प्रदर्शन को मानक बनाया गया है. 

यह भी पढ़ें: ICC की महिला वनडे टीम में इन दो भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह

आईसीसी की सालाना टेस्ट टीम इस प्रकार है: 

1. दिमुथ करुणारत्ने (श्रीलंका) 2. रोहित शर्मा (भारत) 3. मारनस लबुशेन (ऑस्ट्रेलिया) 4. जो. रूट 5. केन विलियमसन (न्यूजीलैंड, कप्तान ) 6. फवाद आलम (पाकिस्तान) 7. ऋषभ पंत (विकेटकीपर, भारत) 8. रविचंद्रन अश्विन (भारत) 9. कायल जैमिसन (न्यूजीलैंड) 10. हसन अली (पाकिस्तान) 11. शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान)

यह भी पढ़ें:  पैसों को लेकर फंस गया मामला, इस बार रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ में नहीं खेलेंगे सचिन तेंदुलकर-सूत्र

Advertisement

हालत रही इतनी खराब 
वैसे विराट के चाहने वालों को उन्हें जगह मिलने पर चौंकने की जरूरत नहीं है. विराट ने पिछले साल के भीतर खेले सिर्फ 11 टेस्ट मैचों में सिर्फ 28.21 का ही औसत निकाल सके. इसमें वह एक भी शतकीय पारी नहीं खेल सके. जाहिर है कि ऐसे में साल की टेस्ट टीम में जगह मिलना मुश्किल था. 
 

Advertisement

VIDEO: दो दशक के लंबे करियर के बाद सानिया का टेनिस से अलविदा

Advertisement

Featured Video Of The Day
Greater Noida में मर्डर | रोडरेज में ऑटो चालक को पीट-पीटकर मार डाला