वीमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन की शुरुआत 23 फरवरी से बेंगलुरु में होनी है. एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पिछले साल की फाइनलिस्ट मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले से दूसरे सीजन की शुरुआत होगी. वहीं दूसरे सीजन की शुरूआत से ठीक पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा, जिसमें बॉलीवुड के किंग खान परफॉर्मेंस देते हुए नजर आ सकते हैं. बुधवार को वीमेंस प्रीमियर लीग ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ जानकारी साझा की है कि किंग खान डब्ल्यूपीएल के उद्घाटन समारोह में नजर आएंगे. वीमेंस प्रीमियर लीग ने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट शेयर की है, उसमें किंग खान नजर आ रहे हैं.
वीमेंस प्रीमियर लीग ने एक्स पर जो पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,"तैयार हो जाइए दोस्तो...यह कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान हैं जो क्रिकेट का क्वींडम का जश्न मनाएंगे." ओपनिंग सेरेमनी के लिए वीमेंस प्रीमियर लीग द्वारा शाहिद कपूर, वरुण धवन, टाइगर श्रॉफ, कार्तिक आर्यन और सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर भी पोस्ट शेयर किया था.
बता दें, वीमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन 23 फरवरी से 17 मार्च तक चलेगा. इस बार टूर्नामेंट में कुल 22 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट के मुकाबले और बेंगलुरु और दिल्ली में आयोजित किए जाएंगे. फाइनल मुकाबला 17 मार्च को नई दिल्ली में होगा जबकि एलिमिनेटर 15 मार्च को खेला जाएगा. सभी मैच शाम 7:30 बजे शुरू होंगे.
वीमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन मार्च 2023 में मुंबई और नवी मुंबई में आयोजित किया गया था. इस बार, दो शहरों में पांच टीमें - यूपी वॉरियर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, गुजरात जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस - ट्रॉफी के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. पिछले साल दिसंबर में WPL 2024 की नीलामी के समापन के बाद टीमों ने पहले ही अपनी टीम के लिए खिलाड़ियों को चुन लिया है.
वीमेंस प्रीमियर लीग का 2024 सीज़न का फॉर्मेट पिछले साल की तरह ही होगा, जिसमें लीग चरण से टॉप तीन टीमें प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई करेंगी. लीग चरण के बाद पहले स्थान पर रहने वाली टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें चैंपियन बनने के लिए 15 मार्च को एलिमिनेटर खेलेंगी. पिछले साल, भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने मेग लैनिंग की दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था.
यह भी पढ़ें: मॉडल सुसाइड केस : आईपीएल क्रिकेटर से पूछताछ करेगी पुलिस, एक व्हाट्सएप मैसेज बना वजह
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "यह उसके लिए भी एक बड़ी परीक्षा है..." इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज को लेकर मोंटी पनेसर ने दिया बड़ा बयान