T20I क्रिकेट में अबतक इन सात खिलाड़ियों ने की है भारतीय टीम की अगुवाई, पढ़ें सबका प्रदर्शन

कोहली के अलावा भी भारतीय टीम की T20I में कई खिलाड़ियों ने अगुवाई की है. ऐसे में बात करें T20I क्रिकेट में भारतीय टीम के सभी कप्तानों में टीम का प्रदर्शन कैसा रहा, तो वो इस प्रकार है- 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
भारतीय टीम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) से भारतीय टीम (Indian team) के बाहर निकलते ही बतौर कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के कार्यकाल का भी समापन हो चूका है. कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने T20I क्रिकेट में कई खास उपलब्धियां हासिल की, लेकिन वह इस प्रारूप का सबसे बड़ा खिताब हासिल करने में नाकामयाब रहे. कोहली के अलावा भी भारतीय टीम की क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में कई खिलाड़ियों ने अगुवाई की है. ऐसे में बात करें T20I क्रिकेट में भारतीय टीम के सभी कप्तानों में टीम का प्रदर्शन कैसा रहा, तो वो इस प्रकार है- 

वीरेंद्र सहवाग (2006-2006):

भारतीय क्रिकेट टीम के 43 वर्षीय पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने साल 2006 में भारतीय टीम की T20I क्रिकेट में अगुवाई की. इस दौरान उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने एक T20I मुकाबला खेला जिसमें भारतीय टीम को जीत नसीब हुई. सहवाग की अगुवाई में टीम का जीत प्रतिशत 100% है.

T20 World Cup: दुबई में रोहित का डंका, बनाए ये तीन बड़े रिकॉर्ड

महेंद्र सिंह धोनी (2007-2016):

T20I क्रिकेट में सहवाग के बाद भारतीय टीम के अगले कप्तान एमएस धोनी (Mahendra Singh Dhoni) बनें. धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम ने कई कीर्तिमान रचे. उन्होंने देश को पहली बार साल 2007 में T20 वर्ल्ड का खिताब जिताया. धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम ने कुल 72 मैच खेले. इस दौरान टीम को कुल 41 मुकाबलों में जीत मिली, जबकि 28 मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा. इसके अलावा एक मैच टाई रहा जबकि दो मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला. धोनी की अगुवाई में टीम का जीत प्रतिशत 59.28% रहा है.

Advertisement

सुरेश रैना (2010-2011):

पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) की अगुवाई में भारतीय टीम ने T20I क्रिकेट में कुल तीन मैच खेले हैं. इस दौरान भारतीय टीम को इन तीनों ही मुकाबलों में जीत नसीब हुई है. रैना की अगुवाई में टीम का जीत प्रतिशत 100% है. 

Advertisement

रवि बिश्नोई ने ली हैट्रिक, महिपाल लोमरोर भी चमके बनाया शानदार अर्धशतक

अजिंक्य रहाणे (2015-2015):

टीम इंडिया के मौजूदा टेस्ट उपकप्तान रहाणे (Ajinkya Rahane) ने T20I क्रिकेट में भारतीय टीम की दो मैचों में अगुवाई की है. इस दौरान भारतीय टीम को क्रमशः एक जीत और एक हार मिली है. रहाणे की अगुवाई में भारतीय टीम का जीत प्रतिशत 50% है. 

Advertisement

विराट कोहली (2017-2021):

विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में भारतीय टीम ने T20I क्रिकेट में कुल 50 मैच खेले. इस दौरान टीम इंडिया को 30 मुकाबलों में जीत एवं 16 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. बतौर कप्तान कोहली का जीत प्रतिशत 64.58% है.

Advertisement

T20 WC: कप्तान के तौर पर आखिरी T20 मैच को जीतने पर क्या बोले विराट कोहली

रोहित शर्मा (2017-2020):

खबरों की मानें तो कोहली के T20I क्रिकेट से बतौर कप्तान संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारतीय टीम का अगला T20 कप्तान बनाया जा सकता है. कोहली की गैरमौजूदगी में शर्मा ने कई बार T20I क्रिकेट में भारतीय टीम की अगुवाई भी की है. शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने अबतक 19 मैच खेले हैं. इस दौरान भारतीय टीम को 15 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है, वहीं महज चार मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. शर्मा का बतौर कप्तान T20I क्रिकेट में जीत प्रतिशत 78.94% है.

शिखर धवन (2021-2021):

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने T20I क्रिकेट में भारतीय टीम की तीन मैचों में अगुवाई की है. इस दौरान टीम को एक जीत और दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. धवन की अगुवाई में टीम का जीत प्रतिशत 33.33% है.

T20 World Cup: कहां चूका भारत और टीम इंडिया क्या लेगी सबक?

. ​

Featured Video Of The Day
PM Modi at Khajuraho: पानी का संकट अब होगा खत्म, UP और MP को PM Modi का तोहफा | Metro Nation @10