T20 World Cup: भारत के इन पांच गेंदबाजों ने T20 वर्ल्ड कप में चटकाए हैं सर्वाधिक विकेट

न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले बात करें भारतीय टीम के लिए अबतक T20 वर्ल्ड कप इतिहास में कौन से गेंदबाज सबसे सफल रहे हैं तो पांच गेंदबाजों के नाम इस प्रकार हैं- 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

भारतीय टीम के खिलाड़ी

नई दिल्ली:

आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) का आगाज हो चूका है. वर्ल्ड कप के इस सीजन में भारतीय टीम (India) ने अपना पहला मुकाबला बीते 24 अक्टूबर को दुबई स्थित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चिर प्रतिद्वंदी पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ खेला. इस महामुकाबले में बल्लेबाजी के साथ-साथ विराट सेना की गेंदबाजी भी दोयम दर्जे की रही. हाल ये रहा कि भारतीय गेंदबाज विपक्षी टीम के एक खिलाड़ी को भी आउट नहीं कर सके. नतीजन टीम को इस मुकाबले में 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. टीम का अगला मुकाबला 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ है. इस मुकाबले में भारतीय टीम नई उर्जा और रणनीति के साथ मैदान में उतरने को बेताब है. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले बात करें भारतीय टीम के लिए अबतक T20 वर्ल्ड कप इतिहास में कौन से गेंदबाज सबसे सफल रहे हैं तो पांच गेंदबाजों के नाम इस प्रकार हैं- 

IND vs PAK: शोएब अख्तर ने कसा तंज तो हरभजन सिंह ने इस तरह दिया जवाब

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin):

भारतीय टीम के लिए T20 वर्ल्ड कप में अबतक 35 वर्षीय अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने क्रिकेट के इस बड़े टूर्नामेंट में 2007 से 2016 के बीच 15 मैच खेलते हुए 15 पारियों में 16.70 की एवरेज से 20 विकेट चटकाए हैं. T20 वर्ल्ड कप में अश्विन का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 11 रन खर्च कर चार विकेट है.

Advertisement

इरफान पठान (Irfan Pathan):

इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज इरफान पठान का आता है. पठान ने देश के लिए T20 वर्ल्ड कप में 2007 से 2012 के बीच 15 मैच खेलते हुए 14 पारियों में 20.06 की एवरेज से 16 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 16 रन खर्च कर तीन विकेट है. 

Advertisement

T20 World Cup: भारत को मिला सुकून, स्टार खिलाड़ी हुआ फिट

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh):

इस लिस्ट में तीसरा बड़ा नाम दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का आता है. मौजूदा समय में टीम इंडिया से बाहर चल रहे हरभजन ने T20 वर्ल्ड कप में 2007 से 2012 के बीच 19 मैच खेलते हुए 18 पारियों में 29.25 की एवरेज से 16 विकेट चटकाए हैं. T20 वर्ल्ड कप में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 12 रन खर्च कर चार विकेट है.

Advertisement

आशीष नेहरा (Ashish Nehra):

चौथा नाम दिल्ली के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का आता है. उन्होंने देश के लिए T20 वर्ल्ड कप में 2010 से 2016 के बीच 10 मैच खेलते हुए 10 पारियों में 17.93 की एवरेज से 15 विकेट चटकाए हैं. T20 वर्ल्ड कप में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 19 रन खर्च कर तीन विकेट है.

Advertisement

रोहित शर्मा की जगह ईशान किशन को टीम में रखना चाहिए था, फिर विराट ने दिया ऐसा जवाब

रुद्र प्रताप सिंह (Rudra Pratap Singh):

इस लिस्ट में पांचवां एवं आखिरी नाम उत्तर प्रदेश के पूर्व तेज गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह का आता है. उन्होंने देश के लिए T20 वर्ल्ड कप में 2007 से 2009 के बीच नौ मैच खेलते हुए आठ पारियों में 13.28 की एवरेज से 14 विकेट चटकाए हैं. T20 वर्ल्ड कप में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 13 रन खर्च कर चार विकेट है.