अगले साल होने जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के लिए इस महीने मिनी ऑक्शन (IPL Mini Auction 2023) दिसंबर 23 को होने जा रही है. इस नीलामी (Mini Auction) के लिए कुल मिलाकर पूरे विश्व कप से 991 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया है. सूची में कैई कैटेगिरी में रजिस्ट्रेशन हुआ है. सबसे पहली सूची दो करोड़ रुपये की. इसके अलावा 1.5 करोड़, 1 करोड़, 75 लाख, 50 लाख और बीस लाख रुपये है. इन्हीं सूची में खिलाड़ियों ने अपने हिसाब से बेस प्राइस किया है. ऐसे खिलाड़ियों की भी संख्या खासी है, जो 1 करोड़ वाले ब्रैकेट का हिस्सा हैं. हम यहां आपके लिए उन 5 खिलाड़ियों से परिचय करा देते हैं, जो मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते हैं.
SPECIAL STOREIS:
ईशान किशन के दोहरे शतक पर कोहली ने लगाए ठुमके, जमकर मनाया जश्न
ईशान किशन ने मचाया गदर, वनडे में जमाया दोहरा शतक, बनाया विश्व रिकॉर्ड
1. केदार जाधव
कुछ समय पहले केदार जाधव निचले क्रम में भारत के लिए मैच विजेता बल्लेबाज रहे थे, लेकिन वह पिछले साल टी20 में ज्यादा असर नहीं चोड़ सके. साल 2018 के सत्र से भी उनका सीजन भी उनके लिए यादगार नहीं था. साल 2018 में उनका स्ट्राइक रेट 109 था. अब जब युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की भीड़ हो चली है, तो उनके बिकने के आसार बहुत कम हैं
2. मोहम्मद नबी
मोहम्मद नबी की हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी कि पिछले साल निम्न स्तरीय प्रदर्शन और अपने 38वें वें साल में उन्होंने खुद को एक करोड़ के ब्रैकेट में रखा है. नबी केकेआर के लिए पिछले साल सिर्फ तीन ही मैच खेले. उन्होंने 11.33 के औसत से 34 रन बनाए और 8 ओवरों में 2 ही विकेट ले सके. ऐसे में आप खुद खुद तय कर लें कि अगर आप टीम के मालिक हैं, तो क्या आप उन पर दांव लगाएंगे.
3. मार्टिन गप्टिल
न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल कैसे बल्लेबाज हैं पूरी दुनिया जानती है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने कई शानदार प्रदर्शन किए हैं. गप्टिल 2016 से लेकर 2019 तक आईपीएल का हिस्सा रहे. इसके बाद उन पर किसी ने दांव नहीं लगाया, लेकिन नाम रजिस्टर कराने में वह भी पीछे नहीं हैं. वह भी 1 करोड़ बेस प्राइस कैटेगिरी में. साल 2019 में वह हैदराबाद के लिए 3 मैच खेले और 27 के औसत से 81 रन बनाए. अब 36 साल के गप्टिल कैसे किस टीम की पॉलिसी में फिट बैठेंगे, यह भी बड़ा सवाल है.
4. मोइसेस हेनरिक्स
इस सूची में एक और खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई मोइसेस हेनरिक्स हैं. इनके पास अच्छा खासा टी20 अनुभव है, लेकिन हालिया समय में चोट के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. यह बात इनके खिलाफ जा सकता ही. पिछला सीजन उनके लिए खासा निराशाजनक रहा, तब उन्होंने पंजाब के लिए 96.87 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 31 ही रन बनाए और विकेट उन्होंने 4 चटकाए. पंजाब ने उन्हें 4.20 करोड़ में खरीदा था और अब 36वें साल में चल रहे हेनरिक्स पर किसी का भी दांव लगाते दिखना मुश्किल दिख रहा है.
5. डेविड विएसी
नामीबिया के ऑलराउंडर डेविड विएसी ने पाकिस्तानी सुपर लीग और अबुधाबी टी10 में खासा अच्छा किया, लेकिन इसके बावजूद भारतीय फ्रेंचाइजी टीमों ने उनमें खास रुचि नहीं दिखायी है. और यह परंपरा दिसंबर 23 को होने जा रही मिनी मिक्शन में भी दिखाई पड़ सकता है. विएसी आखिरी भारतीय टी20 लीग में 2016 में खेले थे.
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi