"इन 2 खिलाड़ियों का फिफ्टी-फिफ्टी विश्व कप टीम में चयन न किया जाए', पूर्व चीफ सेलेक्टर का बड़ा बयान

श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने जा रही वनडे सीरीज के साथ ही एक तरह से इस साल होने वाले विश्व कप की तैयारियों का भी आगाज होने जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
भारत के पूर्व चीफ सेलेक्टर कृष्णाचारी श्रीकांत
नई दिल्ली:

अब जबकि टीम इंडिया मंगलवार से श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के जरिए इस साल के आखिर में भारत में होने वाले विश्व कप (World Cup 2023) की तैयारी शुरू करने जा रहा है, तो वहीं पूर्व चीफ सेलेक्टर कृष्णाचारी श्रीकांत ने उन दो खिलाड़ियों का नाम लिया है, जिनके बारे में उनका मानना है कि ये दो खिलाड़ी भारत की विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं होने चाहिए. बता दें कि पिछले तीन विश्व कप पर मेजबान देशों ने कब्जा किया है. ऐसे में इस साल विश्व कप जीतने का दबाव भी भारत पर पूरी तरह रहेगा. बीसीसीआई ने इसकी तैयारी के मद्देनजर हाल ही में 20 खिलाड़ियों के नामों का ऐलान किया है. और बोर्ड चाहता है कि विश्व कप को ध्यान में रखते हुए इसके शुरू होने तक इन्हीं प्लेयर्स का रोटेशन पॉलिसी के तहत इस्तेमाल किया जाए.

SPECIAL STORIES:

"ऐसी बैटिंग तो कोई सपने में भी नहीं करता", सूर्यकुमार ने दिग्गजों को किया अभिभूत, फैंस का सलाम

बीसीसीआई ने किया नई चयन समिति का ऐलान, चेतन शर्मा बतौर चेयरमैन बरकरार

सानिया ने लिया टेनिस को अलविदा कहने का फैसला, इस प्रतियोगिता के दौरान करेंगी ऐलान

कृष्णाचारी श्रीकांत ने खेल चैनल स्टार-स्पोर्ट्स से बातचीत में साफ-साफ कहा कि इस साल खेले जाने वाले फिफ्टी-फिफ्टी विश्व कप टीम में शुभमन गिल और शारदूल ठाकुर को शामिल नहीं किया जाना चाहिए. खास बात यह है कि वनडे में जब भी रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में गिल को मौका मिला है, तो उन्होंने ज्यादातर मौकों पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है. वहीं, शारदूल ठाकुर पिछले दिनों बांग्लादेश के खिलाफ वनडे टीम का हिस्सा नहीं थे.  

Advertisement

पूर्व चीफ सेलेक्टर बोले कि ये दो खिलाड़ी शुभमन गिल और शारदूल ठाकुर विश्व कप के लिए मेरी टीम में नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि उनकी टीम में चार पेसर और ऐसे खिलाड़ी होंगे, जो अपने बूते मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं. उन्होंने कहा कि अगर आप मेरे मीडियम पेसरों के नाम जानना चाहते हैं, तो ये जसप्रीत बुमराह, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज हैं. मेरे लिए ये चार ही पेसर काफी हैं. मोहम्मद शमी ठीक-ठाक हैं. श्रीकांत ने कहा कि मैं यह बात एक प्रशंसक नहीं, बल्कि पूर्व चीफ सेलेक्टर होने के नाते कह रहा हूं. और मैं अपनी इस टीम में दीपक हूडा को शामिल करना पसंद करूंगा. मेरा मानना है कि ये खिलाड़ी भारत के लिए मैच जीतने में सक्षम हैं. आखिरकार आप मैच जीतना चाहते हैं. आपको टीम में यूसुफ पठान जैसे खिलाड़ियों की जरूरत है, जो अकेले बूते मैच जिता सकते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

क्या शाहिद अफरीदी से टक्कर ले पाएगी भारतीय चयन समिति? पाकिस्तानी चीफ सिलेक्टर ने दिखाए तेवर

Video : "रख रख के देता है", विराट कोहली को लेकर जब हारिस रऊफ से किया गया सवाल, तो क्रिकेटर के जवाब ने मचा दिया तहलका

Advertisement

Ind vs Sl: अब आईपील टीमें पछता रही होंगी, गंभीर ने कहा कि इस समय उन्हें खरीदने के लिए हमारे पास पैसे ही नहीं होते

Advertisement

Featured Video Of The Day
Punjab Municipal Corporation Elections: पंजाब नगर निगम चुनाव में AAP-Congress का दबदबा