"देश में एक तूफान सा आ जाएगा", रोहित और विराट को लेकर धवन का बड़ा बयान

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के लिए अच्छी बात यह है कि इंग्लैंड सीरीज खत्म होते-होते रोहित और विराट ने काफी हद तक फॉर्म हासिल कर ली है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन
नई दिल्ली:

Shikhar on Virat: पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने कहा है कि बीसीसीआई (BCCI) से रोहित और विराट (Virat Kohli) को मिल रहा समर्थन इन स्टार क्रिकेटरों के अनुभव के महत्व और देश में उनकी लोकप्रियता के संयोजन के कारण है. और इन दोनों को टीम से ड्रॉप करने से देश में "तूफान" आ जाएगा. पिछले छह महीने से ही दोनों स्टार क्रिकेटर खराब फॉर्म में चल रहे हैं. खासकर ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद एक बड़ा वर्ग दोनों को टेस्ट टीम से बाहर करने के मांग कर रहा है. हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होते-होते दोनो ही व्हाइट-बॉल में फॉर्म हासिल करने में सफल रहे हैं. रोहित ने दूसरे वनडे में शतक जड़ा, तो कोहली आखिरी मैच में अर्द्धशतक बनाने में सफल रहे. 

Ind vs Eng 3rd ODI: "विराट के साथ मिलकर बनाई यह रणनीति काम कर गई", गिल ने शतक को अभी तक की सर्वश्रेष्ठ वनडे सेंचुरी बताया

धवन ने कहा, "सेलेक्टर्स रोहित और विराट जैसे सीनियरों को एकदम से ही टीम से ड्रॉप नहीं कर सकते. अगर वे ऐसा करते हैं, तो देश में तूफान सा आ जाएगा", पूर्व बल्लेबाज ने कहा, "हमारे देश में जनता क्रिकेट को कई भावनाओं से देखती है. यह देश में धर्म की तरह है. ऐसे में उनकी भावनाएं सीरीज दर सीरीज ऊपर-नीचे होती रहती हैं. अगर एक सीरीज अच्छी जाती है, तो वे खुश हो जाते हैं. फिर एक ही सीरीज हारने पर उनका दुख भी इसी स्तर तक पहुंच जाता है."

धवन ने कहा, "किसी भी अच्छी टीम में सीनियरों का होना अच्छी बात है. आप अनुभव खरीद नहीं सकते. यह अच्छी बात है कि युवा खिलाड़ी अच्छा कर रहे हैं, लेकिन सीनियरों का भी होना अहम बात है", पूर्व लेफ्टी बल्लेबाज ने कहा, "अगर सीनियर एक-दो सीरीज में अच्छा नहीं भी भी करते हैं, तो भी कोई खराबी नहीं है, लेकिन जिन सीनियरों ने इतने सालों तक कड़ी मेहनत की है, खासी प्रसिद्ध हासिल की है, इनके फॉलोअर्स बहुत बड़ी संख्या में हैं. कोई भी यहां किसी को फ्री में कुछ नहीं देता. यह सब कमाना पड़ता है. इस मुकाम के लिए 10-15 साल की कड़ी मेहनत लगती है."

Advertisement

धवन ने कहा, "टीम में दो सीनियर खिलाड़ियों के होने से टीम की टूर्नामेंट जीतने की संभावनाएं तुलनात्मक रूप से बहुत बढ़ जाती हैं क्योंकि वे टीम को मानसिक रूप से शांत रखते हैं." उन्होंने कहा, " बुरा समय आ सकता है, लेकिन रोहित और विराट कई बार इससे गुजर चुके हैं. ऐसे में आप उन्हीं घोड़ों पर दांव लगाओगे, जो आपको जिताएंगे. ऐसे में मैं समझता कि समर्थन किया जाना बहुत ही महत्वपूर्ण है.चाहे विश्व कप हो या चैंपियंस ट्रॉफी, युवाओं के लिए दबाव नई बात होती है. ऐसे में मानसिक रूप से शांत रहने के लिए वरिष्ठों की जरूरत होती है"

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill Breaking News: कल Lok Sabha में पेश होगा वक्फ बिल | Waqf Bill 2025 | NDTV India