"पुरुष टीम के साथ जो हुआ, उससे...": फाइनल में जगह बनाने के बाद बोलीं RCB महिला टीम की कप्तान

मंधाना ने यहां शुक्रवार को एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस पर पांच रन की जीत के बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘पहले तो मुझे लगता है कि यह साल हमारे लिए पूरी फ्रेंचाइजी से जुड़ने के लिए काफी अहम था. पुरुष टीम के साथ जो हुआ, कभी कभार इससे दबाव होता है. ’’

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

RCB womens Team Captain Mandhana: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना रविवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) फाइनल से पहले अपनी टीम पर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहती और उनका कहना है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में फ्रेंचाइजी की पुरुष टीम से तुलना करने के मूड में नहीं हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की पुरुष टीम पिछले 17 साल में एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पायी है जबकि तीन बार उपविजेता (2009, 2011, 2016) रही है.

लेकिन डब्ल्यूपीएल के दूसरे ही सत्र में मंधाना की अगुवाई वाली आरसीबी महिला टीम को खिताब जीतने का शानदार मौका मिल गया है.

मंधाना ने यहां शुक्रवार को एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस पर पांच रन की जीत के बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘पहले तो मुझे लगता है कि यह साल हमारे लिए पूरी फ्रेंचाइजी से जुड़ने के लिए काफी अहम था. पुरुष टीम के साथ जो हुआ, कभी कभार इससे दबाव होता है. ''

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिये हम सिर्फ यही सोच रहे हैं कि हम अभी दूसरे ही सत्र में हैं इसलिये ज्यादा तनाव नहीं लेना चाहिए. पुरुष टीम के साथ क्या हुआ, हमें उससे कुछ लेना देना नहीं है. ''

आरसीबी के लिए डब्ल्यूपीएल का पहला सत्र इतना अच्छा नहीं रहा था जिसमें टीम लीग तालिका में चौथे स्थान पर रही थी. लेकिन मंधाना का मानना है कि वर्तमान में रहना अहम है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘क्रिकेट ने जो सिखाया है, उसके अनुसार वर्तमान में रहना अहम है. यह मैच के दिन अच्छा क्रिकेट खेलने के बारे में हैं और कल के मुकाबले में जो भी टीम अच्छा करेगी खिताब जीतेगी. ''

मंधाना फाइनल की प्रतिद्वंद्वी टीम की कप्तान मेग लैनिंग का बहुत सम्मान करती हैं लेकिन उन्हें लगता है कि कप्तान हमेशा टीम के जितना ही अच्छा होता है.

Advertisement

मंधाना ने कहा, ‘‘हम कप्तान की भूमिका को बहुत अधिक तवज्जो देते हैं लेकिन कप्तान टीम के जितना ही अच्छा होता है. कल भी कुछ नहीं बदलेगा, हम दिल्ली कैपिटल्स की अच्छी टीम के खिलाफ खेलेंगे जिसने पिछले दो सत्र में काफी अच्छा क्रिकेट खेला है. ''

उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा लैनिंग से प्रेरणा लेती हूं, वह बल्लेबाजी को बखूबी समझती है. उन्होंने मुझे सिखाया कि अन्य खिलाड़ियों से किस तरह प्रेरणा ली जाये. जब मैंने पदार्पण किया था तो लैनिंग आस्ट्रेलिया के शीर्ष स्कोरर थीं. उन्हें खेलते हुए देखना अच्छा लगता है. ''

Advertisement

लैनिंग ने उम्मीद जतायी कि उनकी खिलाड़ी रविवार को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलकर खिताब जीतेंगी जिससे वे पिछले साल चूक गये थे. दिल्ली कैपिटल्स पिछले साल फाइनल में मुंबई इंडियंस से हारकर उप विजेता रही थी.

लैनिंग ने कहा, ‘‘हम कल के लिए अच्छी तरह तैयार हैं. यह शानदार मैच होगा. हम खिताब जीतने का मौका मिलने से उत्साहित हैं और मैदान में जाकर इसे जीतना चाहते हैं. हम टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना चाहते हैं. ''

Advertisement

ये भी पढ़ें- टी-20 विश्व कप से पहले एक्शन मोड में श्रीलंका, इस बॉलर को बनाया तेज गेंदबाजी कोच

ये भी पढ़ें- IPL 2024: "जो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में.." 24.75 करोड़ रुपये में बिके मिचेल स्टार्क के लिए गौतम गंभीर ने सेट किया टारगेट

Featured Video Of The Day
Bomb Threat: CRPF Schools को Bomb से उड़ाने की धमकी के मेल को किया HOAX डिक्लेयर
Topics mentioned in this article