पाकिस्तान के पूर्व सीमर शोएब अख्तर अपने यू-ट्यूब चैनल से विश्व क्रिकेट खासकर पाकिस्तान और भारत पर खासतौर पर नजर रखते हैं. खेल के बड़ों मुद्दों पर अख्तर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं. और अब उन्होंने एक बार फिर से भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री के साथ बातचीत में कई अहम मुद्दों पर बात की है.
यह भी पढ़ें: पठान ने टीम इंडिया के नए ऑलराउंडर दीपक हूडा की तुलना की इस चीज से
यूं तो इस वीडियो में अख्तर ने कई मुद्दों को छुआ है. अख्तर ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट को भारत मतलब बीसीसीआई ही बचा सकता है, आईसीसी नहीं. भारतीय क्रिकेट किस दशा में जा रही है, पर शास्त्री ने कहा कि यह भारतीय क्रिकेट में बदलाव का दौर है. इसमें छह से आठ महीने का समय लग सकता है.
उन्होंने कहा कि इस दौरान आपको ऐसे खिलाड़ियों की पहचान करनी बहुत ही जरूरी है, जो आपको अगले चार-पांच सालों में आगे लेकर जा सकते हैं. शास्त्री ने कहा कि कभी-कभी आपको बदलाव करना पड़ता है. अगर आप लंबे समय के लिए एक खिलाड़ियों के एक सेट से जुड़े रहते हैं, तो यह विकास पर असर डाल सकता है. वास्तव में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के संतुलन की दरकार है. पर इसी बातचीत में शोएब अख्तर ने सचिन तेंदुलकर को लेकर बड़ा कमेंट किया.
यह भी पढ़ें: चोपड़ा ने कहा- समद और मलिक के लिए 8 करोड़ खर्च करना मेरी समझ से बाहर, बताई वजह
शोएब ने कहा कि आज के दौर में टीम के पास तीन डीआरएस हैं. अगर यह नियम सचिन की बल्लेबाजी के समय होता, तो तेंदुलकर के खाते में एक लाख रन जमा होते. हालांकि, इतना कहने के बाद शोएब हंसते हुए दिखायी पड़े. और उन्होंने शास्त्री से कहा कि रवि भाई आप समझो. अख्तर के कहने का मतलब यह था कि अगर सचिन के दौर में तीन डीआरएस होते, तो उनके खातों में तुलनात्मक रूप से कहीं ज्यादा रन होते.