"..तो फिर जडेजा और अश्विन दोनों साथ खेलेंगे", गावस्कर ने चुनी wtc Final के लिए अपनी XI

गावस्कर ने स्टार-स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि मैं बल्लेबाजी के बारे में बात करूंगा, तो पारी की शुरुआत रोहित और गिल करेंगे, जबकि नंबर तीन पर पुजारा, चार पर कहोली और पांच पर अजिंक्य रहाणे मेरी टीम में होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
भारत के दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • WTC Final 7 जून से खेला जाएगा
  • दोपहर 2:30 बजे से होगा सीधा प्रसारण
  • बनने लगा मेगा इवेंट को लेकर माहौल
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

WTC Final मुकाबला जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे पूर्व दिग्गजों और टीम के वर्तमान सदस्यों की बयानबाजी भी गति पकड़ रही है.फाइनल के लिए पहले से ही दोनों देशों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, लेकिन चर्चा फाइनल इलेवन को लेकर हो रही है. रवि शास्त्री  और रिकी पोंटिंग कई दिग्गजों ने मुकाबले के लिए पहले ही अपनी-अपनी इलेवन चुन ली है, तो अब सनी गावस्कर अपनी टीम के साथ सामने आए हैं. WTC Final 7 जून से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा. 

गावस्कर ने स्टार-स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि मैं बल्लेबाजी के बारे में बात करूंगा, तो पारी की शुरुआत रोहित और गिल करेंगे, जबकि नंबर तीन पर पुजारा, चार पर कहोली और पांच पर अजिंक्य रहाणे मेरी टीम में होंगे. सनी बोले कि नंबर छह थोड़ा चिंता का विषय है. मुझे लगता है कि इस क्रम पर केएस भरत या इशान किशन में से किसी एक को खिलाया जाएगा. खबर यह है कि केएस भरत खेलेंगे क्योंकि अभी तक उन्होंने सभी मैच खेलेंगे. ऐसे में संभवत: नंबर छह पर केएस भरत खेलेंगे. एक वजह यह भी है कि इशान के पास टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा अनुभव नहीं है. वह अभी तक एक भी टेस्ट नहीं खेले हैं.

गावस्कर ने आगे कहा कि मेरे नंबर सातर रवींद्र जडेजा होंगे. अगर दिन में धूप खिली रहती है और आगे भी ऐसी ही भविष्यवाणी की जाती है, तो मैं सोचता हूं कि जडेजा और आर. अश्विन दोनों ही नंबर-7 और आठ पर खेलेंगे. वहीं, बाकी तीन खिलाड़ी मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और संभवत: शार्दूल ठाकुर होंगे. गावस्कर की भारतीय इलेवन इस प्रकार है:

Advertisement

1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. शुभमन गिल 3. चेतेश्वर पुजारा 4. विराट कोहली 5. अजिंक्य रहाणे 6. केएस. भरत 7. रवींद्र जडेजा 8. आर. अश्विन 9. मोहम्मद शमी 10. मोहम्मद सिराज 11. शार्दूल ठाकुर

Advertisement

गावस्कर ने अपनी इलेवन में मौसम को अहमियत दी है. मतलब ऐसा भी है कि अगर ओवल में मौसम घटादार हुआ, तो फिर कौन जानता है कि सनी के साथ-साथ टीम इंडिया एक स्पिनर की कटौती कर चार पेसरों के साथ मैदान पर उतर जाए. बहरहाल, असल इलेवन का पता तो बुधवार को टॉस के समय ही चलेगा. 
 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* आखिरी बॉल पर CSK की जीत देख होश खो बैठा फैन, दरवाज़ा तोड़ जश्न हुआ वायरल, Video
* WTC Final 2023: भारत में कितने बजे से देख पाएंगे IND -AUS के बीच का फाइनल, पूरी टीम, लाइव टेलीकास्ट और कौन होगा अंपायर, जानें सबकुछ

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ind VS Eng: 'बैज़...बैज़...बैज़बाल', Lord's पर कप्तान Shubman Gill और Siraj के अंदाज ने लूटी महफिल