भारत के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर
नई दिल्ली:
पिछले कई साालों से खिलाड़ी विशेष के बीच रिश्तों को लेकर फैंस के बीच गाह-बेगाहे चर्चा चलती रही है. कभी धोनी और सहवाग को लेकर, तो कभी गंभीर और सहवाग को लेकर. इसको लेकर खिलाड़ी पहले सफायी भी देते रहे हैं. सहवाग ने भी दी थी. वहीं, अब गौतम गंभीर ने भी कहा कि पूर्व कप्तान एमएस धोनी (#MSDhoni) और उनके बीच कोई दरार जैसी बात नहीं थी और और उनके मन में धोनी के प्रति बहुत ही ज्यादा सम्मान है. दरअसल बात यह है कि एमएस धोनी को लेकर गौतम की आलोचनात्मक कमेंटों के लिए उनकी तीखी आलोचना समय-समय पर होती रही है.
Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Session: CAG Report में क्या होगा? देखें 10 UPDATES | AAP | BJP | CM Rekha | Atishi