...तो एमएस धोनी सफेद गेंद क्रिकेट में सारे रिकॉर्ड तोड़ देते, गौतम गंभीर ने कहा, video

कमेंटेटर जतिन सप्रू के यू-ट्यूब शो, "ओवर-एंड-आउट" में  गंभीर ने इस मुद्दे पर स्थिति साफ करते हुए कहा कि मेरे मन में एमएस धोनी के प्रति बहुत ही ज्यादा सम्मान  है और हमेशा ही बना रहेगा.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
भारत के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर
नई दिल्ली:

पिछले कई साालों से खिलाड़ी विशेष के बीच रिश्तों को  लेकर फैंस के बीच  गाह-बेगाहे चर्चा चलती रही है. कभी धोनी और सहवाग को लेकर, तो कभी गंभीर और सहवाग को लेकर. इसको लेकर खिलाड़ी पहले सफायी भी देते रहे हैं. सहवाग ने भी दी थी. वहीं, अब गौतम गंभीर ने भी कहा कि पूर्व कप्तान एमएस धोनी (#MSDhoni) और उनके बीच कोई दरार जैसी बात नहीं थी और और उनके मन में धोनी के प्रति बहुत ही ज्यादा सम्मान है. दरअसल बात यह है कि एमएस धोनी को लेकर गौतम की आलोचनात्मक कमेंटों के लिए उनकी तीखी आलोचना समय-समय पर होती रही है.

Advertisement

    

Featured Video Of The Day
Oscars 2025: वो फिल्म जो ना रिलीज हुई, ना आया जिसका ट्रेलर, फिर भी पहुंची ऑस्कर | Band of Maharajas