'स्टॉफ और खिलाड़ी अदाणी समूह का प्रतिनिधित्व कर बहुत ही गौरवान्वित हैं', कोच फ्लॉवर ने खिलाड़ियों को टीम जर्सी सौंपी

ILT20: बता दें कि टीम अपने अभियान का आगाज शुक्रवार से करेगी. इस दिन उसका मुकाबला शारजाह वॉरियर्स के साथ होगा, जिसे फ्लॉवर ने एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी करार दिया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
ILT20: अदाणी ग्रुप के स्वामित्व वाली गल्फ जियांट्स के कोच एंडी फ्लॉवर जर्सी वितरण कार्यक्रम के दौरान
नई दिल्ली:

अब जबकि अंतरारष्ट्रीय क्रिकेट लीग (ILT20) नजदीक है, तो अदाणी ग्रुप के स्वामित्व वाली टीम गल्फ जियांट्स ने अपने सीजन का आगाज कर दिया है. इसके तहत दुबई स्थित आईसीसी क्रिकेटअकादमी में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में टीम के हेड कोच एंडी फ्लॉवर ने कार्लोस ब्रैथवेट, डोमिनिक ड्रैक्स सहित स्थानीय प्रतिभाशाली खिलाड़ी संचित शर्मा और अयान खान को टीम की जर्सी भेंट की. इस कार्यक्रम में कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर जिंबाब्वे के महान क्रिकेटर ने आगामी सीजन को लेकर अपने विचार और उत्साह को खिलाड़ियों के साथ साझा किया. 

आईएलटी20 लीग में खिताब के बचाव की बात कहते हुए फ्लॉवर ने कहा कि हम अदाणी समूह के स्वाामित्व वाली टीम गल्फ जियांट्स का हिस्सा बनकर बहुत ही ज्यादा गौरवान्वित  हैं. हमारी टीम पूरी तरह एकजुट है. और अदाणी गल्फ जियांट्स के साथ सीजन की शुरुआत करना एक बहुत ही गौरवमयी बात है. उन्होंने कहा कि साल 2023 में हमने उद्घाटक टूर्नामेंट जीता था. और पिछले सीजन में खिताबी जीत पूरी टीम के लिए बहुत ही यादगार है. 

फ्लॉवर ने खिलाड़ियों को जर्सी भेंट करते हुए का कि हम पीले और नारंगी रंग पर थोड़ी चर्चा करेंगे, जो खाड़ी देशों का प्रतिनिधित्व  करता है. उन्होंने कहा कि आप देखेंगे कि हमारी जर्सी में रेगिस्तान के नैसर्गिक नारंगी और पीले रंग का समावेश है. अदाणी समूह ने खासतौर पर इस क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए रंगों का चयन किया है. उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि अदाणी ग्रुप इस टूर्नामेंट में इस टीम के खेलने से कितने ज्यादा गौरवान्वित हैं. वहीं, स्टॉफ और सभी खिलाड़ी आईएलटी20 में अदाणी ग्रुप का प्रतिनिधित्व करके गौरव महसूस कर रहे हैं. और प्रबंधन से हमें बहुत ही शानदार सहयोग मिला है. बता दें कि टीम अपने अभियान का आगाज शुक्रवार से करेगी. इस दिन उसका मुकाबला शारजाह वॉरियर्स के साथ होगा, जिसे फ्लॉवर ने एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी करार दिया.
 

Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case: जेल में Anant Singh, कौन संभालेगा उनका सिस्टम? | Inside Story | Dularchand Yadav
Topics mentioned in this article