The Oval: वो ऐतिहासिक मुकाबला, जब एक ही पारी में बन गए 903 रन

ओवल का वो ऐतिहासिक मुकाबला जब एक ही पारी में बन गए 903 रन.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
The Oval
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • IND vs ENG के बीच पांचवां टेस्ट लंदन के ओवल में खेला जाएगा जहां पहले ही पारी में 900 से अधिक रन बने हैं.
  • 1938 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच में इंग्लैंड ने 903 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की थी.
  • लियोनार्ड हटन ने 364 रन बनाए और ओवल मैदान पर सर्वोच्च टेस्ट पारी का रिकॉर्ड बनाया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

भारत-इंग्लैंड के बीच गुरुवार से टेस्ट सीरीज का पांचवां मुकाबला खेला जाना है. यह मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल में आयोजित होगा, जहां एक ही टेस्ट पारी में 900 से ज्यादा रन बन चुके हैं. आइए, इस मुकाबले के बारे में विस्तार से जानते हैं. यह मैच 20-24 अगस्त 1938 को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. सीरीज के इस पांचवें मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया.

मेजबान टीम 29 के स्कोर पर बिल एडरिच (12) का विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन यहां से लियोनार्ड हटन ने मौरिस लेलैंड के साथ दूसरे विकेट के लिए 382 रन जोड़ते हुए टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया. मौरिस लेलैंड 187 के स्कोर पर रन आउट हुए. उन्होंने 438 गेंदों का सामना करते हुए 17 चौके जड़े.

411 के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरने के बाद लियोनार्ड हटन ने कप्तान वैली हैमंड के साथ तीसरे विकेट के लिए 135 रन जोड़ते हुए टीम को 500 के पार पहुंचा दिया. हैमंड टीम के खाते में 59 रन जोड़कर आउट हुए.

जब इंग्लैंड का पांचवां विकेट गिरा, उस वक्त स्कोर 555 रन था. यहां से लियोनार्ड हटन ने जो हार्डस्टाफ के साथ छठे विकेट के लिए 215 रन जुटाते हुए टीम को 800 के करीब पहुंचा दिया.

लियोनार्ड हटन ने 847 गेंदों का सामना करते हुए 35 चौकों के साथ 364 रन बनाए. हटन इस मैदान पर सर्वोच्च पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं. सातवें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे जो हार्डस्टाफ ने नाबाद 169 रन बनाए, जबकि आर्थर वुड ने टीम के खाते में 53 रन जोड़े.

इन बल्लेबाजों के दम पर इंग्लैंड ने 903/7 के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी. इस दौरान मेजबान टीम ने 335.2 ओवर खेले. मेहमान टीम की तरफ से बिल ओ'रेली ने तीन शिकार किए.

Advertisement

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी महज 201 रन पर सिमट गई. सलामी बल्लेबाज बिल ब्राउन ने 69 रन बनाए. लिंडसे हैसेट ने 42, जबकि सिड बार्न्स ने 41 रन का योगदान टीम के खाते में दिया. इंग्लैंड की तरफ से बिल बोवेस ने सर्वाधिक पांच शिकार किए.

इंग्लैंड के पास पहली पारी के आधार पर 702 रन की विशाल बढ़त थी. उसने ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन दिया और यह टीम दूसरी पारी में सिर्फ 123 रन पर सिमट गई.

Advertisement

इस पारी में इंग्लैंड की ओर से केन फार्नेस ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए, जबकि बिल बोवेस और हेडली वेरिटी ने दो-दो शिकार किए. इंग्लैंड ने यह मैच पारी और 579 रन से जीता. यह टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ी जीत है.

यह भी पढ़ें- VIDEO: इंग्लैंड में 'युजवेंद्र चहल' नाम का आया कहर, पूरी टीम को कर दिया तहस-नहस

Advertisement

Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: टैरिफ 'Bomb' के आगे भारत झुकेगा नहीं! ट्रंप का 25% टैरिफ लगेगा..क्या होगा?
Topics mentioned in this article