VIDEO: गणपति दर्शन के लिए पहुंचे रोहित शर्मा, खिल उठे फैंस के चेहरे

Rohit Sharma at Ganpati Pandal in Mumbai: गणपति दर्शन के लिए पहुंचे रोहित शर्मा फैंस के खिले चेहरे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rohit Sharma at Ganpati Pandal in Mumbai

Rohit Sharma at Ganpati Pandal in Mumbai: टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा का फैंस के बीच क्रेज़ तो दुनिया जानती है, कुछ ऐसा ही दृश्य मुंबई में तब बन गया जब रोहित गणपति बप्पा के दर्शन के लिए पहुंचे. रोहित शर्मा के गाड़ी के दोनों तरफ फैंस नजर आ रहे है जो खुद भी दर्शन के लिए पहुंचे होंगे और ऐसे में रोहित शर्मा की एक झलक और उन्हें अपने कैमरे में कैद करने की होर दिखी जो वीडियो में साफ देखा जा सकता है.

डैशिंग लग रहे हैं रोहित शर्मा

रोहित शर्मा की इस टेस्ट में वापसी के बाद की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. उनके यो-यो टेस्ट को लेकर स्कोर की भी बात सोशल मीडिया पर होने लगी है. RevSportzGlobal के मुताबिक प्रसिद्ध कृष्णा ने सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के फिटनेस टेस्ट में सबको खासा प्रभावित किया जबकि सभी खिलाड़ी टेस्ट में पास हो गए. 

2027 वनडे वर्ल्ड कप पर नज़र

38 साल के बिन्दास कप्तान मुंबई चा राजा रोहित शर्मा 2027 वनडे वर्ल्ड कप को लेकर जितना फ़ैन्स मानते हैं, रोहित उससे कहीं ज़्यादा संजीदा नज़र आते हैं. इसलिए आने वाले दिनों में फ़ैन्स तीनों ही फॉर्मैट में टीम इंडिया से रोमांचक प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे.

Featured Video Of The Day
Chandra Grahan 2025: क्या है चंद्र ग्रहण का सूतक काल? इसमें क्या करें क्या नहीं? | Lunar Eclipse
Topics mentioned in this article