विश्व क्रिकेट का वह बल्लेबाज जो लाइव मैच के दौरान पहले जी भऱ सोता था , फिर क्रीज पर जाकर मारता था दोहरा शतक

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ के यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए ताहीर (Imran Tahir on Jacques Kallis)  ने उस बल्लेबाज के बारे में खुलासा किया है.

Advertisement
Read Time: 3 mins
Imran Tahir on Jacques Kallis:

Jacques Kallis: साउथ अफ्रीका दिग्गज स्पिनर इमरान ताहीर (Imran Tahir) ने एक ऐसे बल्लेबाज के बारे में बात की है जो बल्लेबाजी करने से पहले जीभर सोता था. दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ के यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए ताहीर (Imran Tahir on Jacques Kallis)  ने उस बल्लेबाज के बारे में खुलासा किया है. तारीह ने कहा कि मैंने उनके जैसा कोई बल्लेबाज नहीं देखा था. वह पहले सोता था और फिर क्रीज पर जाकर दोहरा शतक मारता था. उस बल्लेबाज ने मुझे चौंका कर रख दिया था 

ये भी पढ़े-  "मोहम्मद शमी ने की भविष्यवाणी, अब 'ये 4' टीम पहुंचेगी T20 वर्ल्ड कप के समीफाइनल में

दरअसल, इमरान ताहिर ने साउथ अफ्रीका के पूर्व महान बल्लेबाज जैक कैलिस को लेकर बड़ा खुलासा किया है. ताहिर ने कहा कि, "जब मैं टीम में नया-नया आया था तो जैक कैलिस को देखक हैरान रह गया था. केपटाउन में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच चल रहा था. उस दौरान हमारे ओपनर बल्लेबाजी करने क्रीज पर गए थे. नंबर 3 पर कैलिस को खेलना था. "

Advertisement

Photo Credit: AFP

इमरान ने आगे कहा, "उस टेस्ट मैच के दौरान मैं अंदर चेंजिंग रूम में गया तो वहां देखा कि जैक कैलिस सो रहे थे. वो खराटे मार रहे हैं. मैंने सोचा कि कैलिस को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करनी है और यहां ये मजे से सो रहे हैं. अब ये कैसे उठेगा. मैं उनके करीब जाकर खड़ा हो गया. फिर उसी समय मॉर्नी मॉर्केल  आया तो मैंने कहा कि, क्या मैं इसे उठाऊं.. तब मॉर्नी मॉर्केल ने मुझे रोका औऱ मुझसे कहा कि, ऐसा मत कर डांट लगेगी. वो नाराज हो जाएगा. "

साउथ अफ्रीकी स्पिनर ने आगे कहा " लेकिन मैंने सोचा कि देखता हूं कि वो क्या करता है. मैं वहीं रूम में ही रहा. ऐसे में जब हमारा पहला विकेट गिरा और अल्विरो पीटरसन आउट हुए तो कैलिस ने पहले अपनी एक आंख खोली और टीवी की ओर देखा फिर दूसरी खोली.. आंखे मलते हुए खड़ा हुआ, फिर उसने देशी स्टाइल में उसने ग्लव्स अपने दोनों हाथों में पहने और बल्ला लेकर बल्लेबाजी करने निकल पड़ा.  फिर उसने वहां जाकर नाबाद दोहरा शतक जमाए. ये सब मेरे आंखों के सामने हुआ था. "

बता दें कि जैक कैलिस दुनिया के सबसे महान ऑलराउंडर में से एक रहे हैं. अपने करियर में कैलिस ने टेस्ट में 166 मैच में 13289 रन बनाए, जिसमें 45 शतक और 58 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं, टेस्ट में कैलिस ने 292 विकेट लेने में सफलता हासिल की है. इसके अलावा वनडे में जैक कैलिस ने 11579 रन बनाए और 273 विकेट लेने में सफल रहे हैं. टेस्ट में कैलिस के नाम 45 शतक और 58 अर्धशतक दर्ज रहे हैं. वनडे में कैलिस ने 17 शतक लगाए थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
राजस्थान लोक परिवहन की बस पलटने से 2 लोगों की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल
Topics mentioned in this article