इस साल की शुरुआत में स्टिंग ऑपरेशन में फंसने के बाद चीफ सेलेक्टर पद से खुद ही इस्तीफा देने वाले पूर्व पेसर चेतन शर्मा के बाद से बीसीसीआई (BCCI) अभी भी इस पद के लिए "प्रोफाइल विशेष" की तलाश कर रहा है, लेकिन अभी तक उसे इस मामले में सफलता नहीं मिल सकी है. बोर्ड के ज्यादार अधिकारी मान रहे हैं कि अब जबकि टीम इंडिया बदलाव के दौर से गुजर रही है, तो स्थायी चीफ सेलेक्टर का होना बहुत ही जरूरी है. चेतन शर्मा के बाद से कार्यकारी चीफ सेलेक्टरी की भूमिका पूर्व ओपनर शिवसुंदर दास निभा रहे हैं.
SPECIAL STORIES:
VIDEO: अजीब तरीके से आउट हुए हैरी ब्रूक, क्या हुआ, कैसे हुआ, कुछ पता नहीं चला
मिशेल स्टार्क हुए ड्रॉप, फैंस ने जतायी हैरानी, कप्तान कमिंस ने दी यह सफाई
एक रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल के बाद से बीसीसीआई के आला अधिकारियों ने सौ से ज्यादा मैच खेल चुके उत्तर क्षेत्र के कुछ प्रतिष्ठित नामों से चीफ सेलेक्टर की जिम्मेदारी के लिए संपर्क साधा लेकिन, सभी ने कम सैलरी पैकेज का हवाला देकर इनकार कर दिया. सूत्रों के हिसाब से ये नाम वीरेंद्र सहवाग और हरभजन हो सकते हैं. अब यह तो साफ है कि ये दोनों ही दिग्गज कमेंट्री से सालाना बहुत मोटी कमाई कर रहे हैं. जाहिर है कि चीफ सेलेक्टर पद संभालने के बाद ये कमेंटरी नहीं कर पाएंगे. जाहिर है कि ऐसे में बीसीसीआई कोई क्षतिपूर्ति राशि देकर इस पद के लिए कोई नई परंपरा शुरू नहीं करना चाहता. बता दें टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर को सालाना करीब सवा करोड़ रुपये का वेतन मिलता है.
सूत्रों के अनुसार फिलहाल बीसीसीआई साल 2011 में विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य के साथ बातचीत कर रहा है, लेकिन अभी इस खिलाड़ी ने अंतिम फैसला नहीं लिया है. अगर यह क्रिकेटर हामी भर देता है, तो फिर बीसीसीआई इस क्रिकेटर को स्थायी रूप से चीफ सेलेक्टर की जिम्मेदारी सौंप सकता है.
--- ये भी पढ़ें ---
* एशिया कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए कब और कहां होंगे मैच, किस फॉर्मेट में खेला जाएगा पूरा टूर्नामेंट
* Virat Kohli ने अपने नए पोस्ट में 'बदलाव' की बात करके फैन्स के बीच मचाई हलचल