कुछ ऐसे सचिन तेंदुलकर ने दोस्त की जान बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस का अदा किया शुक्रिया

तेंदुलकर ने कहा कि वह पुलिस वाले से मिले, और उनकी मदद के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा, ‘मैं उनसे मिला और उनकी मदद के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने एक और उदारण पेश किया है
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • "ऐसे लोगों की वजह से दुनिया एक खूबसूरत जगह"
  • तेंदुलकर ने कहा कि वह पुलिस वाले से मिले
  • जनता को ऐसे सेवा करने वालो लोगों को धन्यवाद कहे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नयी दिल्ली:

दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने एक बार फिर अपना मानवीय पक्ष दिखाते हुए दुर्घटना में घायल हुए दोस्त की जिंदगी बचाने वाले यातायात पुलिसकर्मी से मुलाकात की और कर्तव्य से परे जाकर काम करने के लिए सराहना की. दाएं हाथ के पूर्व महान बल्लेबाज ने ट्विटर पर यातायात पुलिस की सराहना की और एक विस्तृत लेख साझा किया. उन्होंने इसका शीर्षक ‘ऐसे लोगों की वजह से दुनिया एक खूबसूरत जगह है...' दिया है.

यह भी पढ़ें:  अब कोच राजकुमार शर्मा ने चेले विराट के बयान पर जतायी हैरानी, बोले कि...

उन्होंने लिखा, ‘कुछ दिनों पहले मेरे करीबी दोस्त के साथ एक गंभीर दुर्घटना हुई. भगवान की कृपा से वह अब बेहतर है. यह हालांकि यातायात पुलिस के एक कर्मी से समय पर मिली मदद की वजह से संभव हुआ.' उन्होंने लिखा, ‘उसने (यातायात पुलिसकर्मी) समझदारी दिखाते हुए दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरंत एक ऑटो से अस्पताल ले गया. उसने इस दौरान यह सुनिश्चित किया कि गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त उसकी रीढ़ को और ज्यादा नुकसान नहीं हो.'

यह भी पढ़ें:   यह दिग्गज बना लखनऊ टीम का कोच, केएल राहुल के भी जुड़ने की उम्मीद

तेंदुलकर ने कहा कि वह पुलिस वाले से मिले, और उनकी मदद के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा, ‘मैं उनसे मिला और उनकी मदद के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. हमारे चारों ओर उनके जैसे कई लोग हैं - जो कर्तव्य से परे दूसरों की मदद करते है. ऐसे लोगों की वजह से दुनिया एक खूबसूरत जगह है. जनता को ऐसे सेवा करने वालो लोगों को धन्यवाद देने के लिए कुछ समय निकालना चाहिये.' भारत के पूर्व बल्लेबाज ने यातायात पुलिस के कार्यों की सराहना करते हुए आम लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की.

VIDEO: भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास

Featured Video Of The Day
Opposition vs EC: Bihar Voter List पर बवाल, CEC के खिलाफ महाभियोग की बात | Voter List Controversy