कुछ ऐसे हरभजन सिंह ने दी एंड्र्यू सायमंड्स को श्रद्धाजंलि

क्रिकेट जगत कभी भी नहीं भूल पाएगा कि कैसे साल 2008 में टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे में हरभजन और सायमंड्स विवाद के कारण विश्व क्रिकेट दो फाड़ की कगार पर आ गयी थी.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
भारतीय पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मंकी कांड...और दुश्मन बने दोनों खिलाड़ी
  • सायमंड्स ने लगाया था हरभजन पर आरोप
  • बहुत ही मुश्किल से शांत हुआ था विवाद
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

अब यह तो विश्व क्रिकेट जानता है कि एंड्र्यू सायमंड्स और हरभजन सिंह के बीच कैसे रिश्ते रहे. यह कहना गलत नही होगा कि यह साल 2008 में टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे में "मंकी गेट"  विवाद ही था, जिसके कारण न विश्व क्रिकेट  में दो फाड़ होने की नौबत आ गयी थी, बल्कि एंड्र्यू सायमंड्स को  भी जोर का धक्का लगा था. और इस मंकी गेट के दो ही पात्र थे. सायमंड्स  (Andrew Symonds) और हरभजन सिंह (Harbhajan Singh), जिनके चलते विश्व क्रिकेट लगभग दो फाड़ होने की कगार पर पहुंच गयी थी. मामला कानूनी पचड़ों में फंस गया था और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को बीसीसीआई को विरोध के बाद विवाद को शांत करने के लिए सायमंड्स को टीम से बाहर करना पड़ा था. इसके बाद हरभजन और सायमंड्स ही नहीं, बल्कि दोनों टीमों के क्रिकेट रिश्तों में भी कड़वाहट आ गयी थी, जिसे भरने में खासा समय तो लगा, लेकिन यह विवाद क्रिकेट इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो गया. 

यह भी पढ़ें:  जब सायमंड्स ने पूरा नहीं होने दिया टीम इंडिया का सपना, जाने दिवंगत क्रिकेटर की 5 सर्वश्रेष्ठ पारियां

बहरहाल, बाद में दोनों खिलाड़ी साथ-साथ आईपीएल में कुछ समय के लिए साथ खेले. और पुरानी बातों को बिसरा कर दिया गया. और अब जब एंड्रूयू की एक्टीडेंट में मौत की खबर आयी है, तो हरभजन सिंह उन खिलाड़ियों में से एक रहे, जिन्होंने सोशल मीडिया पर एंड्रूयू को सबसे पहले श्रद्धांजलि भेंट की. 

हरभजन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "अचानक से ही मिले सायमंड्स के निधन की खबर से सकते में हूं. एंड्रयू काफी जल्द ही चले गए. उनके परिजनों और मित्रों के प्रति दिल से संवेदनाएं प्रकट करता हूं. दिवंगत आत्मा के प्रति प्रार्थना"

यह भी पढ़ें:  ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू सायमंड्स नहीं रहे, कार एक्सीडेंट में हुई मौत

जब मंकी गेट कांड ने क्रिकेट जगत  को हिला दिया

यह साल 2007-08 का समय था, जब अनिल कुंबले  की कप्तानी में  टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी. और इसी दौरे में यह विश्व प्रसिद्ध विवाद हुआ. विवाद सिडनी में खेले गए दूसरे टेस्ट के दौरान हुआ, जब मैच के दौरान हरभजन सिंह और एंड्रयू सायमंड्स के बीच झड़प हुई थी जिसके बाद रिकी पोंटिंग ने मैच ऑफिशल्स से हरभजन सिंह की सायमंड्स पर नस्लीय टिप्पणी की शिकायत की थी. पोटिंग ने कहा था कि हरभजन सिंह ने एंड्रयू साइमंड्स को बंदर (मंकी) कहकर बुलाया था. इस घटना की सुनवाई के बाद हरभजन सिंह पर कुछ मैचों का बैन लगा था, मगर तब टीम इंडिया अपने ऑफ स्पिनर के साथ खड़ी थी. भारत ने उस दौरान दौरा रद्द करने की धमकी भी दी थी. अंत में हरभजन सिंह से बैन हटाया गया और उन पर मैच फीस का जुर्माना लगाया गया, लेकिन इस विवाद को शांत कराने  में बीसीसीआई, ऑस्ट्रेलिया बोर्ड और आईसीसी के पसीने छूट गए थे.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Landslide: भूस्खलन ने रोकी Katra की राह! क्या हैं सड़कों के हालात? | Ground Report