अब यह तो आप जानते ही हैं भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने चंद दिन पहले ही देश भर में कोविड-19 (Covid-19) की दूसरी लहर की मार झेल रहे करोड़ों भारतीय लोगों की मदद के लिए पैसा जुटाने का अभियान शुरू किया था. विराट और अनुष्का ने इस फंड की स्थापना दिए दो करोड़ रुपये के दान से की थी. इन दोनों का लक्ष्य मदद के लिए सात दिन के भीतर सात करोड़ रुपये जुटाना था और उनके ऐलान के 24 घंटे के भीतर ही करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये जमा हो गए थे. विराट की पहल के बाद कई खिलाड़ियों ने इस फंड के लिए रकम दान में दी और युजवेंद्र चहल ने भी इस फंड में 95,000 रुपये की रकम दान की, लेकिन यह रकम क्रिकेटप्रेमियों को बिल्कुल भी हजम नहीं हो रही है. फैंस ने सोशल मीडिया पर चहल की इस रकम का जमकर मजाक बनाया है और चहल को भांति-भांति प्रकार के ताने सुनने पड़ रहे हैं. चलिए आप जान लीजिए कि फैंस उनकी दान की गयी रकम को लेकर क्या-क्या कह रहे हैं.
36 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले PAK गेंदबाज ताबिश खान का अनोखा कमाल, 70 साल बाद हुआ ऐसा
वैेसे यह फैन कह तो एकदम सही रहा है
फैंस कह रहे है कि वह बड़ी रकम की उम्मीद कर रहे थे
राशिद खान के आलीशान घर को देखकर मोहित हुईं इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर, बोलीं- 'क्या पैलेस है..
देखिए कैसे टांग खिंचायी हो रही है
वैसे इस रकम में सकारात्मक भाव रखने वाले भी कम नहीं हैं
VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे