- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैच खेले थे जस्सी
- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच से हुए बाहर
- बाकी दो मैचों को लेकर फैंस कर रहे सवाल
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को शुरू हुयी तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मैच से पहले भारत की इलेवन सामने आयी, तो हर कोई हैरान रह गया. हैरान इस बात को लेकर था कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मैच से क्यों बाहर हैं. हालांकि, बीसीसीआई ने जल्द ही मामले पर सफायी देते हुए कहा कि बुमराह पूरी तरह फिट नहीं है. लेकिन बीसीसीआई का बयान और बुमराह का मैच से बाहर होना फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने सोशल मीडिया पर बुमराह को जमकर ताने सुनाए.
SPECIAL STORY:
सिर्फ 11 सेकेंड के video से देखें अर्शदीप का कहर, "नागिन स्विंग" की लहक ने जीत लिया फैंस का दिल
भारत और दक्षिण अफ्रीका के ये 3 क्रिकेटर हो सकते हैं T20 World Cup से बाहर
दरअसल मामला यह रहा कि प्रैक्टिस सेशन के दौरन बुमराह ने कमरदर्द की शिकायत की. इसके बाद मेडिकल टीम ने उनकी चोट का मुआयना किया और फिर बोर्ड ने मैसेज पोस्ट किया कि बुमराह पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे. रोहित ने भी टॉस के बाद कहा कि बुमराह ने सुबह परेशानी बतायी. इसलिए वह इस मैच में नहीं खेलेंगे. लेकिन इस खबर ने करोड़ों भारतीय प्रशंसकों को चिंतित कर दिया क्योंकि जस्सी ने हाल ही में वापसी की थी. वह दो ही मैच खेले थे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सभी उम्मीद कर रहे थे कि वह पहले ही मैच में और लय हासिल करेंगे, तो वह चोटिल हो गए. और जैसे ही बुमराह के मैच से बाहर होने की खबर आयी, तो फिर सोशल मीडिया पर फैंस के कमेंट और गुस्सा देखने लायक था.
कभी-कभी मीम्स ही बहुत कुछ कह देते हैं
आलोचना करने का यह तरीका भी अच्छा है..
आप यह ताना देखिए
ताने के साथ-साथ आप हंसिए भी
इस बात में गंभीरता का वास है