दक्षिण अफ्रीका में जारी वीमेंस टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में वीरवार को टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के हाथों हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गयी. करोड़ों भारतीय प्रशंसक वीमेंस टीम के लगातार दूसरी बार विश्व कप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद कर रहे थे. लेकिन इन उम्मीदों को तब जोर का झटका लगा, जब मिले 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के तीन शीर्ष बल्लेबाज सिर्फ 28 बनाकर आउट हो गए. लेकिन यहां से भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जेमिमा रॉड्रिगुएज के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 41 गेंदों पर 69 रन बनाकर भारत को मुकाबले में ला दिया.
SPECIAL STORIES:
भारत के 3 विकेट क्या गिरे कि सोशल मीडिया पर आ गयी फनी मीम्स की बाढ़
भारत को 5 रन से हराकर ऑस्ट्रेलिया लगातार सातवीं बार फाइनल में
शेफाली वर्मा ने की यह गलती, तो फैंस बुरी तरह से बरसे
जेमिमा आउट हो गयीं, लेकिन दूसरे छोर पर हरमनप्रीत ने अपने प्रचंड प्रहारों से करोड़ों फैंस को भारत के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद दे दी. जब हरमनप्रीत कौर पिच पर थीं, जब भारत को जीत के लिए 33 गेंदों पर 43 रन की दरकार थी. और उसके हाथ में 6 विकेट शेष थे, लेकिन इसी मौके पर हरमनप्रीत से ऐसी गलती हो गयी, जिसे देखकर सभी ने सिर पकड़ लिया. दूसरा रन लेने की कोशिश में हरमनप्रीत ने ऐसी गलती कर डाली, जो स्कूली क्रिकेटर भी शायद एक बार को न करे. दूसरा रन लेने के लिए हरमन बल्ले को घसीटा नहीं, बल्कि वह हाथ में लिए ही दौड़ती रहीं. इसी कड़ी में हालात और खिलाफ गए और वह रन आउट हो गयीं. और भारतीय कप्तान की यह चूक टीम इंडिया को बहुत भारी पड़ी. इसका असर सोशल मीडिया पर रिएक्शन में साफ देखने को मिला.
खुद हरमन खुद से कितनी निराश थीं. आप देखिए कि उन्हें गुस्से से बल्ला फेंक दिया
आप इस तरह आउट नहीं हो सकते
देखिए फैंस क्या कह रहे हैं
हरमन ने दौड़ने को हल्के में लिया. क्या वास्तव में ऐसा है
देखिए ऐसे भी कमेंट आ रहे हैं
--- ये भी पढ़ें ---
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi