'आप सभी का शुक्रिया', भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल ने स्वास्थ्य को लेकर दिया ताजा अपडेट

Mayank Agarwal: कर्नाटक टीम के प्रबंधक रमेश राव ने मयंक के अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘अगरतला के आईएलएस अस्पताल में इलाज के दौरान मयंक अग्रवाल को उनके अटूट समर्थन के लिए हम कर्नाटक क्रिकेट संघ (केसीए) और त्रिपुरा क्रिकेट संघ (टीसीए) के आभारी हैं.’

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मयंक अग्रवाल को लेकर फैंस चिंतित हो उठे थे
अगरतला:

Ind vs Eng 2nd Test: कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने बुधवार को कहा कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है और वह नयी दिल्ली जाने वाले विमान में संदिग्ध तरल पदार्थ पीने के कारण पूरे दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद वापसी के लिए तैयार हैं. मयंक को बीमार पड़ने के बाद मंगलवार को यहां स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वह बेंगलुरु के लिए रवाना हो गये. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए अपनी तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, ‘मैं अब बेहतर महसूस कर रहा हूं. वापसी की तैयारी कर रहा हूं. प्रार्थना, प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का शुक्रिया.' उन्होंने पानी समझकर एक पाउच से एक पेय पदार्थ पीया था जो इंडिगो एयरलाइंस के विमान में उनकी सीट पर रखा था. इसे पीने के बाद वे बीमार पड़ गए।

IND vs ENG: टीम इंडिया को खलेगी इन खिलाड़ियों की कमी, वापसी के लिए लगाना होगा ये दांव

IND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड ने किया अपनी प्लेइंग XI का ऐलान, दिग्गज खिलाड़ी की हुई वापसी तो बशीर करेंगे डेब्यू

Advertisement

कर्नाटक टीम के प्रबंधक रमेश राव ने मयंक के अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘अगरतला के आईएलएस अस्पताल में इलाज के दौरान मयंक अग्रवाल को उनके अटूट समर्थन के लिए हम कर्नाटक क्रिकेट संघ (केसीए) और त्रिपुरा क्रिकेट संघ (टीसीए) के आभारी हैं.' उन्होंने कहा, ‘हमे लगा था कि मयंक को अस्पताल में कम से कम दो या एक दिन रुकने की जरुरत होगी, लेकिन डॉक्टरों और नर्सों ने इसे 24 घंटे के भीतर ही पूरा कर लिया.' बत्तीस साल के मयंक ने भारत के लिए 21 टेस्ट खेले हैं. वह सोमवार को त्रिपुरा के खिलाफ 29 रन से जीत दर्ज करने वाली कर्नाटक की टीम की अगुवाई कर रहे थे.

Advertisement

मयंक हालांकि सूरत में रेलवे के खिलाफ टीम का अगला रणजी ट्रॉफी मैच नहीं खेलेंगे. मयंक के प्रबंधक ने किसी साजिश का आरोप लगाते हुए पुलिस में एक आधिकारिक शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने इंडिगो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘हम अतीत के बारे में बात नहीं करना चाहते. मयंक विमान में चढ़ने के लिए फिट हैं. हम बेंगलुरु जा रहे हैं और उनका परिवार आगे के इलाज के बारे में फैसला करेगा.' उम्मीद है कि निकिन जोस अगले मैच में टीम की कप्तानी संभालेंगे क्योंकि वह नामित उप-कप्तान हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Andhra Pradesh: Amaravati में बोले PM Modi, 'स्वर्ण आंध्र विकसित भारत की राह को मजबूत करेगा'