माया गैंग दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके भजनपुरा में सक्रिय है, जिसके सदस्य ज्यादातर नाबालिग और युवा हैं. गैंग का सरगना सागर उर्फ माया भाई है, जिसने अपने इंस्टाग्राम बायो में नाम बदनाम, पता कब्रिस्तान लिखा था. माया गैंग की पहचान उनके शरीर पर गुदवाए हुए मौत नाम के टैटू से होती है, और वे सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हैं.