पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए तैयार टीम इंडिया, विराट-रोहित ने साथ में की बैटिंग, VIDEO में देखें लंबे-लंबे शॉट

भारतीय टीम ने एशिया कप में अपने सबसे पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भारतीय टीम ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया
नई दिल्ली:

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं. दोनों टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं और अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में लगी हुई है. भारतीय टीम की सबसे बड़ी उम्मीद कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं. 

भारतीय टीम ने एशिया कप में अपने सबसे पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया. इस प्रैक्टिस में खासकर रोहित शर्मा और विराट कोहली के शॉट देखने लायक थे. विराट कोहली इनसाइड आउट और ड्राइव लगाते हुए नजर आ रहे थे.

भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 28 अगस्त को खेला जाएगा. विराट कोहली एक बड़ी पारी खेलकर अपने हालिया फॉर्म को सुधार सकते हैं. रोहित शर्मा भी अच्छी रिदम में नजर आ रहे हैं. भारतीय टीम इस बार जरूर थोड़ी सी दबाव में होगी क्योंकि पिछले टी20 विश्वकप में भारतीय टीम को 10 विकेट से मिली करारी हार का सामना करना पड़ा था. 

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: वक्फ कानून पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद की बैठक, बड़ा फैसला | NDTV India
Topics mentioned in this article