SA vs IND: भारतीय खिलाड़ियों को लंच में परोसा गया लजीज पकवान, देखकर 'मन में फूटेंगे लड्डू', देखें photo

भारत और साउथ अफ्रीका (SA vs IND 1st Test) के बीच टेस्ट मैच का डोज नहीं मिल पाया लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के लंच मेन्यू (Team India's Lunch Menu) की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
टीम इंडिया के लंच मेन्यू देखकर मुंह में आ जाएगी पानी

SA vs IND: सेंचुरियन टेस्ट मैच का दूसरा दिन बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा. दूसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी गई. भले ही फैन्स को भारत और साउथ अफ्रीका (SA vs IND 1st Test) के बीच टेस्ट मैच का डोज नहीं मिल पाया लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के लंच मेन्यू (Team India's Lunch Menu) की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई है, जिसे देखकर यकीनन आपके मुंह में पानी जरूर आ जाएगी. सोशल मीडिया पर वायरल लंच मेन्यू में भारतीय खिलाड़ियों के लिए ब्रोकली सूप (Brocolli Soup), चिकन चेत्तीनाद (Chicken Chettinad), दाल, लैम्ब चॉप्स (Lamb Chops), पेपर सॉस (Pepper Sauce), वेजिटेबल कढ़ाई (Vegetable Kadai) और पनीर टिक्का (Panner Tikka) परोसा गया है.

SA vs IND: 'गोल्डन डक' पर आउट होने वाले पुजारा को राहुल द्रविड़ ने ऐसे दी तसल्ली, फैन्स का जीता दिल, देखें Video

भारतीय खिलाड़ियों के लिए तैयार लंच के लिए तैयार किए गए इन लजीज पकवानों को देखकर फैन्स इसपर रिएक्ट कर रहे हैं. खासकर फैन्स  चिकन चेत्तीनादल और ब्रोकली सूप को देखकर लगातार कमेंट कर रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement

बता दें कि टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने 3 विकेट पर 272 रन बनाए हैं. केएल राहुल 122 और रहाणे 40 रन बनाकर नाबाद हैं. आउट होने वाले खिलाड़ियों में मयंक अग्रवाल (60), विराट कोहली (35) और पुजारा (0) रहे. एक बार फिर कोहली शतक नहीं लगा पाए. पिछले 2 सालों से विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं जमा पाए हैं.

Advertisement

कुछ ऐसे हार्दिक पंड्या क्यूट बेटे को घर के भीतर सिखा रहे छक्के जड़ना, video

कोहली ने आखिरी टेस्ट शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में लगाया था. इसके अलावा पुजारा का 0 रन पर आउट होना फैन्स को निराश कर गया. 

Advertisement

हरभजन सिंह ने विवादों पर कहा - मैदान की बात वहीं खत्‍म हो जानी चाहिए.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: धरती से पाताल तक आतंकियों का काल | Jammu Kashmir | NDTV India
Topics mentioned in this article