टीम विराट की नंबर-1 टेस्ट रैंकिंग पर कोच शास्त्री ने कही 'दिल की बात'

Icc Test Ranking:पूर्व भारतीय कप्तान 2017 से भारतीय टीम का मुख्य कोच है. विश्व कप 2019 के बाद उनका कार्यकाल बढ़ा दिया गया था. भारत एक रेटिंग अंक समेत कुल 121 अंक लेकर शीर्ष पर है. उसके 24 मैचों में 2914 अंक रहे. वहीं, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत के खिलाफ खेलने जा रहे न्यूजीलैंड के 120 अंक है. उसके 18 टेस्ट में कुल 2166 अंक हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
भारतीय कोच रवि शास्त्री
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा कि उनकी टीम हर बाधा सहजता से पार करने के बाद टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक का स्थान हासिल करने की हकदार थी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने वार्षिक नवीनीकरण (अपडेट) के बाद भी भारत टेस्ट रैंकिंग (Test Ranking) में शीर्ष पर बना हुआ है और शास्त्री इससे खुश हैं.

शास्त्री ने ट्वीट किया, ‘‘टीम ने नंबर एक का ताज हासिल करने के लिये अपने दृढ़ संकल्प और एकाग्रता का शानदार नमूना पेश किया. यह कुछ ऐसा है जिसे खिलाड़ियों ने अपने खेल के दम पर अर्जित किया है. बीच में नियम बदल गये लेकिन भारतीय टीम ने राह में पड़ने वाली हर बाधा को पार किया. मेरे खिलाड़ियों ने मुश्किल समय में कड़ी क्रिकेट खेली. मुझे इस बिंदास टीम पर बहुत गर्व है.'

Advertisement

बेन स्टोक्स ने फैंस को दी जानकारी कब लौटेंगे क्रिकेट मैदान पर

 पूर्व भारतीय कप्तान 2017 से भारतीय टीम का मुख्य कोच है. विश्व कप 2019 के बाद उनका कार्यकाल बढ़ा दिया गया था. भारत एक रेटिंग अंक समेत कुल 121 अंक लेकर शीर्ष पर है. उसके 24 मैचों में 2914 अंक रहे. वहीं, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत के खिलाफ खेलने जा रहे न्यूजीलैंड के 120 अंक है. उसके 18 टेस्ट में कुल 2166 अंक हैं.

सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत को लेकर दिया बड़ा बयान

भारत ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया को 2-1 और इंग्लैंड को 3-1 से हराया. इसके अलावा न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज और पाकिस्तान को 2 . 0 से मात दी. इंग्लैंड 109 रेटिंग अंक लेकर तीसरे और ऑस्ट्रेलिया उससे एक अंक पीछे चौथे स्थान पर है. पाकिस्तान के 94 अंक है और वह पांचवें स्थान पर है, जबकि वेस्टइंडीज 84 अंक लेकर छठे स्थान पर है. दक्षिण अफ्रीका सातवें और श्रीलंका आठवें स्थान पर है जिनके क्रमश: 80 और 78 अंक हैं. भारत और न्यूजीलैंड साउथम्प्टन में 18 से 22 जून तक पहला विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेलेंगे.
 

Advertisement

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Breaking News: Munger में भीड़ के शिकार घायल ASI Santosh Singh की इलाज के दौरान मौत