Asia Cup के लिए भारतीय टीम का ऐलान 21 को, संभावित 17 देख लें, यह खिलाड़ी हो सकता है सरप्राइज एंट्री

मीटिंग में सबसे ज्यादा चर्चा केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर हो सकती है और BCCI अभी भी NCA से आधिकारिक मंजूरी का इंतजार कर रहा है

Advertisement
Read Time: 21 mins
नई दिल्ली:

World Cup 2023 से पहले अगले कुछ दिनों में होने वाले Asia Cup 2023 के लिए माहौल बनने लगा है. कुछ टीमों का ऐलान हो चुका है, लेकिन सभी की नजरें अब भारतीय टीम पर ली हैं, जिसका ऐलान सोमवार को होने जा रहा है. चयन समिति की बैठक में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और सेलेक्टर एसएस दास वीडियो कॉनफ्रेंस से जुड़ेंगे, जो इस समय आयरलैंड में हैं. और सोमवार को ही साफ होगा कि केएल राहुल (KL Rahul), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस टीम का हिस्सा होंगे या नहीं. अहम बात यह है कि इस दौरान World Cup 2023 की भी टीम चुनी जा सकती है, लेकिन हो सकता है कि इसका ऐलान बाद में किया जाए. मेगा इवेंट के लिए टीम घोषित करने की अंतिम समय सीमा 5 सितंबर है. सूत्रों के अनुसार ऐसे में चयन समिति दोनों ही प्रतियोगिताओं के लिए समान 15 खिलाड़ी चुनने के पक्ष में है. टीम के अलावा कुछ स्टैंड-बाई खिलाड़ी भी चुना जाएंगे. और फिर श्रीलंका के लिए रवाना होने से पहले टीम बेंगलुरु में छह दिनी शिविर में हिस्सा लेंगे. वैसे सूत्रों के अनुसार सेलेक्टर्स विश्व कप को ध्यान में रखते हुए 15 की जगह एशिया कप के लिए 17 या 18 सदस्यीय टीम की घोषणा भी कर सकते हैं. पाकिस्तान ने भी हाल ही में  ऐसा किया था. मतलब यह है कि जो खिलाड़ी घोषित होंगे, उनमें से ही World Cup 2023 की टीम चनी जाएगी.

"रोहित में इस बात की कमी है", अख्तर बोले कि भारत को ICC ट्रॉफी जिताने वाले धोनी आखिरी कप्तान

मीटिंग में सबसे ज्यादा चर्चा केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर हो सकती है और BCCI अभी भी NCA से आधिकारिक मंजूरी का इंतजार कर रहा है. फिलहाल ये दोनों एनसीए में हैं, जहां मैचों के अलग-अलग हालात को ध्यान में रखते हुए इन दोनों को प्रैक्टिस से गुजारा जा रहा है. 

जानकारी के अनुसार अय्यर ने ज्यादातर पहलुओं को पास कर लिया है. उन्होंने प्रैक्टिस मैच में पूरे 50 ओवर फील्डिंग की, तो पूरे 38 ओवर तक बिना किसी दिक्कत के बैटिंग भी की. इस मैच को एनसीए चीफ वीवीएस लक्ष्मण और बैटिंग कोच ऋषिकेश कानितकर ने बारीकी से देखा. राहुल इस मैच में नहीं खेले. अब दोनों कल रविवार को दूसरे प्रैक्टिस मैच में हिस्सा लेंगे. केएल की फिटनेस भारत की विकेटकीपर की समस्या को सुलझा जा सकती है. और खबरें ऐसी भी हैं कि हाल ही में सभी का ध्यान खींचने वाले तिलक वर्मा की टीम में सरप्राइज एंट्री हो सकती है.

Advertisement

BCCI के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर बताया, ‘विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय अस्थायी टीम चुनने की संभावना है, जिसे पांच सितंबर तक जमा करना होगा. इसमें सूची में हालांकि कोई भी टीम बदलाव कर सकती है. टीमों की अंतिम सूची सौंपने की समय सीमा 27 सितंबर है.' उन्होंने कहा, ‘एशिया कप के लिए और अधिक खिलाड़ियों को चुना जा सकता है. कुल मिलाकर Asia Cup के लिए 17-18 सदस्यीय टीम चुने जाने की संभावना है. और इन्हीं खिलाड़ियों में स्टैंड-बाई खिलाड़ी शामिल हैं, तो World Cup के लिए 15 सदस्यीय टीम भी इन्हीं खिलाड़ियों से चुनी जाएगगी. Asia Cup 2023 के लिए  17/18 सदस्यीय भारतीय टीम इस प्रकार हो सकती है.: 

Advertisement

1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. शुभमन गिल 3. विराट कोहली 4. सूर्यकुमार यादव 5. हार्दिक पांड्या 6. केएल राहुल (फिटनेस पर निर्भर) 7. श्रेयस अय्यर (फिटनेस पर निर्भर) 8. रवींद्र जडेजा 9. मोहम्मद शमी 10. मोहम्मद सिराज 11. प्रसिद्ध कृष्णा 12. कुलदीप यादव 13. जसप्रीत बुमराह 14. इशान किशन 15. तिलक वर्मा 16. युजवेंद्र चहल/आर. अश्विन 17. अक्षर पटेल 18. शारदूल ठाकुर

Advertisement

(इनपुट: भाषा)

यह भी पढ़ें: 

Jasprit Bumrah: जीत के बाद जसप्रीत बुमराह का बड़ा बयान, "हर खेल में आप..." 

क्रिकेट के ऊपर बनी इस फिल्म ने जीत लिया सहवाग और रहाणे का दिल, 'I Love This Game

Featured Video Of The Day
PM Modi US Visit: अमेरिका में क्या होगा PM का पूरा कार्यक्रम, कब किससे होगी मुलाकात ?