Team India Schedule: टी20 वर्ल्ड कप के बाद घर में इन टीमों के खिलाफ धूम मचाएगा भारत, BCCI ने जारी किया शेड्यूल

Team India Home Series Announced: बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज़ होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Team India Home Series Schedule Announced

BCCI Announces home season 2024/25 fixtures: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2024-25 सीज़न के लिए बहुप्रतीक्षित अंतर्राष्ट्रीय घरेलू सत्र के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है जिसमें भारत बांग्लादेश, न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड की मेजबानी करेगा. यह सीज़न सितंबर में शुरू होगा, जिसमें बांग्लादेश के ख़िलाफ़ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी. इसके बाद दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज़ होगी. चेन्नई में 19 सितंबर से पहला टेस्ट आयोजित किया जाएगा जबकि 27 सितंबर से कानपुर में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. इसके बाद तीन टी20 मैच धर्मशाला, दिल्ली और हैदराबाद में खेले जाएंगे.

बांग्लादेश का दौरा समाप्त होने के बाद न्यूज़ीलैंड की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए भारत आएगी. पहला टेस्ट 16 अक्तूबर से बेंगलुरु में शुरू होगा. इसके बाद पुणे 24 अक्टूबर से दूसरे टेस्ट और मुंबई 1 नवंबर से तीसरे टेस्ट का मेज़बानी करेगा. नए साल की शुरुआत में इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आएगी. पांच मैचों की टी20 सीरीज़ की शुरूआत 22 जनवरी से चेन्नई में होगा. इसके बाद दूसरा टी20 कोलकाता में 25 जनवरी को खेला जाएगा. राजकोट 28 जनवरी को, पुणे 31 जनवरी को और मुंबई 2 फरवरी को क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें टी20 मैच की मेज़बानी करेगा. वहीं तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फ़रवरी से नागपुर में होगी. इसके बाद कटक में 9 फ़रवरी और अहमदाबाद में 12 फरवरी को दूसरा और तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा.

Advertisement

बांग्लादेश का भारत दौरा:

पहला टेस्ट: 19-23 सितंबर, 2024, चेन्नई

दूसरा टेस्ट: 27 सितंबर-1 अक्टूबर, कानपुर

पहला टी20 मैच: 6 अक्टूबर, धर्मशाला

दूसरा टी20: 9 अक्टूबर, दिल्ली

तीसरा टी20: 12 अक्टूबर, हैदराबाद

न्यूजीलैंड का भारत दौरा:

पहला टेस्ट: 16-20 अक्टूबर, बेंगलुरु

दूसरा टेस्ट: 24-28 अक्टूबर, पुणे

तीसरा टेस्ट: 1-5 नवंबर, मुंबई

इंग्लैंड का भारत दौरा:

पहला टी20: 22 जनवरी, 2025, चेन्नई

दूसरा टी20: 25 जनवरी, कोलकाता

तीसरा टी20 मैच: 28 जनवरी, राजकोट

चौथा टी20 मैच: 31 जनवरी, पुणे

5वां टी20: 2 फरवरी, मुंबई

पहला वनडे: 6 फरवरी, नागपुर

दूसरा वनडे: 9 फरवरी, कटक

तीसरा वनडे: 12 फरवरी, अहमदाबाद

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: 5 साल की मासूम से दुष्कर्म की कोशिश, बच्ची ने ऐसे बचाई जान!