Ind vs Eng: रांची टेस्ट में भारतीय प्लेइंग 11 के लिए इन दो खिलाड़ियों के बीच टक्कर, ऐसा बन रहा समीकरण

Team India Possible Playing 11 for 4th Test: इंग्लैंड के खिलाफ केएल राहुल चौथे टेस्ट से भी बाहर हो चुके हैं और तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है

Advertisement
Read Time: 2 mins
I

Team Indian Possible Playing 11 for 4th Test: टीम इंडिया सीरीज पर कब्ज़ा जमाने के लिए अपने इरादे को मजबूत बना चुकी है इसका सबूत है भारतीय टीम ने इंग्लैंड के बेजबॉल का जिस तरीके से हवा निकाला उसने टीम के हौसले को जरूर बढ़ाया होगा. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम (IND vs ENG) ने अब तक खेले गए तीन मुकाबलों में 2-1 की बढ़त हासिल कर चुकी है. अब उसकी नज़र रांची में चौथे टेस्ट को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने की होगी उसके बाद आखिरी टेस्ट इंग्लैंड के लिए साख बचाने जैसा होगा, लेकिन क्रिकेट के मैदान पर कब पास पलट जाये इसको लेकर भी कोई भविष्वाणी नहीं की जा सकती. 

बुमराह की जगह कौन?

पिछले दो टेस्ट मुकाबलों के परिणाम के हिसाब से देखें तो भारतीय टीम जीत के लिए हर संभव प्रयास करना चाहेगी जिसको लेकर टीम के प्लेइंग 11 (Team India 4th Test Palying 11) में कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं. जी हां इंग्लैंड के खिलाफ केएल राहुल चौथे टेस्ट से भी बाहर हो चुके हैं और तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है ऐसे में बुमराह की जगह तेज गेंदबाज़ के तौर पर मुकेश कुमार को मौका मिल सकता हैं या फिर रांची टेस्ट में आकाश दीप को डेब्यू का मौका मिल सकता है.

आकाश दीप ने हाल के दिनों में शानदार प्रदर्शन किया था क्योंकि उन्होंने अहमदाबाद में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए के लिए दो मैचों में 10 विकेट लिए थे. उन्होंने बंगाल के साथ घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है जहां उन्होंने 30 प्रथम श्रेणी मैचों में 23.58 की औसत के साथ 104 विकेट लिए हैं.

Advertisement

चौथे टेस्ट के लिए संभावित भारतीय प्लेइंग 11: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

Advertisement

चौथे टेस्ट के लिए भारत टीम स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar में Vaishali के एक गांव की कहानी, महिलाओं की हिम्मत बनी प्रेरण, पाठ्यक्रम में शामिल