Team India Home Coming: विराट कोहली ने दिल्ली में परिवार के साथ मनाया टी20 विश्व कप जीत का जश्न

भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार तड़के बारबाडोस से दिल्ली पहुंची तो फैंस ने विश्व विजेता खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. भारतीय फैंस गुरुवार तड़के टीम इंडिया की फ्लाइट लैंड होने से पहले ही एयरपोर्ट पहुंच चुके थे.

Advertisement
Read Time: 3 mins
V

भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार तड़के बारबाडोस से दिल्ली पहुंची तो फैंस ने विश्व विजेता खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. भारतीय फैंस गुरुवार तड़के टीम इंडिया की फ्लाइट लैंड होने से पहले ही एयरपोर्ट पहुंच चुके थे. वहीं एयरपोर्ट पहुंचने के बाद भारतीय टीम का जोरदार स्वागत हुआ. भारतीय खिलाड़ी इसके बाद सीधे दिल्ली स्थित आईटीसी मौर्या पहुंचे, जहां भारतीय खिलाड़ी ढोल पर भांगड़ा करते नजर आए. वहीं स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने भारत लौटने के बाद सबसे पहले अपने परिवार के साथ दिल्ली के होटल आईटीसी मौर्या में टी20 विश्व कप 2024 की जीत का जश्न मनाया. इससे पहले एयरपोर्ट पर टीम इंडिया की एक झलक पाने के लिए काफी संख्या में प्रशंसक पहुंचे. उन्होंने टीम का जोरदार स्वागत किया. इसके बाद पूरी टीम का होटल के बाहर जयकारों के साथ स्वागत किया गया। बस से उतरने के बाद कुछ खिलाड़ियों ने ढोल की थाप पर डांस भी किया.


कोहली दिल्ली के ही रहने वाले हैं, जो फाइनल के मैन ऑफ द मैच बने. उन्होंने अपने परिवार के साथ जीत का जश्न मनाया। उनकी बहन भावना और भाई विकास उनसे मिलने होटल पहुंचे. कोहली ने फाइनल में 59 गेंदों पर 76 रनों की शानदार पारी खेली. फाइनल में पहुंचने से पहले 35 वर्षीय कोहली का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था. उन्होंने पहले सात मैचों में सिर्फ 75 रन बनाए थे. हालांकि, टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार पारी की शुरुआत करते हुए कोहली ने उस समय अच्छा प्रदर्शन किया, जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी.

भारत के 4.3 ओवर में 34/3 के स्कोर पर पहुंचने के बाद कोहली ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और टीम को 20 ओवर में 176/7 के प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया. जवाब में दक्षिण अफ्रीका जीत की ओर बढ़ता दिख रहा था, उसे आखिरी पांच ओवर में सिर्फ 30 रन की जरूरत थी. हालांकि, भारतीय तेज गेंदबाजों ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी से मैच का रुख पलट दिया और आखिरकार सात रन से जीत हासिल कर दूसरी बार टी20 विश्व कप ट्रॉफी अपने नाम कर ली.

Advertisement

भारतीय टीम गुरुवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विशेष मुलाकात करेगी. इसके बाद टीम मुंबई के लिए रवाना होगी, जहां बीसीसीआई ने नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े तक 1 किलोमीटर की विजय परेड का कार्यक्रम रखा है, ताकि प्रशंसक विश्व कप ट्रॉफी के साथ अपने सितारों की नजदीक से झलक देख सकें. इसके बाद, विजेता टीम को प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में सम्मानित भी किया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: VIDEO: ''खुदा का खौफ करें'', सचिन के साथ बाबर की तुलना पर भड़क गया पाकिस्तानी एक्सपर्ट

Advertisement

यह भी पढ़ें: Team India Grand Welcome : टीम इंडिया के ग्रैंड वेलकम की खास तस्वीरें, देखें Pics

Featured Video Of The Day
Haryana Elections 2024 में Anti Incumbency पर क्या बोले CM Nayab Singh Saini?
Topics mentioned in this article