"टीम इंडिया को मिल गया एक और...", दिग्गज ने कर दी हैदराबाद के युवा ऑलराउंडर के बारे में बड़ी भविष्यवाणी

SRH vs RR: जैसी बल्लेबाजी इस उभरते हुए युवा खिलाड़ी ने राजस्थान के खिलाफ की, उसे देख सभी की आंखें खुली रह गईं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
SRH vs RR: राजस्थान में ऐसी तस्वीर निकलकर आई कि हर्षा भोगले ने बहत बड़ी बात कह दी

कहते हैं कि पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं. और जब पूत सिर्फ 20 ही साल का हो और प्रदर्शन कुछ ऐसा, तो यह कहना तो एकदम बनता है. निश्चित तौर पर सनराइजर्स हैदराबाद के युवा नितीश रेड्डी (Nitish Reddy) के बारे में यह राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के खिलाफ वीरवार खेली बखिया उधेड़ू पारी के बाद को एकदम कहा जा सकता है. नितीश ने राजस्थान के बॉलरों का बुरी तरह बैंड बजाते हुए सिर्फ 42 गेंदों पर 8 छक्कों और 3 चौकों से नाबाद 76 रन की जो पारी खेली, उसने दिग्गजों का दिल जीत लिया. और यही वजह रही कि मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने नितीश को लेकर बड़ा कमेंट किया.

हर्षा ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, हर पारी के साथ नितीश में निखार आ रहा है. वास्तव में मैं उन्हें गेंदबाजी करते देखना चाहता हूं. वास्तव में हमें उनके रूप में अगला पेसर-ऑलराउंडर मिल सकता है", और यह बात सिर्फ भोगलने ही नहीं, बल्कि तमाम फैंस और बाकी दिग्गज भी बोल रहे हैं. नितीश कुमार की वीरवार की पारी के बाद उनके बहुत ही बड़ी संख्या में फैंस बढ़ने जा रहे हैं

उम्र अभी बीस साल ही है, तो निश्चित तौर पर बीसीसीआई इस पर अच्छे तरीके से काम कर सकता है

ट अगरकर ने यह पारी जरूर देखी होगी. नहीं देखी होगी, तो इसकी गूंज उन तक पहुंचेगी ही पहुंचेगी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Poonam Pandey Controversy: रामलीला में पूनम बनेगी मंदोदरी, जानिए क्यों मचा बवाल? | Syed Suhail