भारत में जन्मे और भारत के ही दौरे पर न्यूजीलैंड (New Zealand) की तरफ से खेलने आए लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz patel) के लिए ये सीरीज बेहद खास रही. मुंबई टेस्ट (Mumbai Test) से पहले उनका एक वीडियो सामने आया है था जिसमें वे मुंबई और भारत के साथ अपनी यादों को शेयर कर रहे थे लेकिन मुंबई टेस्ट मैच में तो उन्होंने ऐसा कारनाम कर दिया है कि यहां पर जन्म वाली बात को पीछे छोड़ दिया. टेस्ट क्रिकेट में एक ही पारी में दस विकेट लेने वाले एजाज पटेल को हालांकि इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड नहीं मिला लेकिन भारतीय टीम (Team India) ने उन्हें निराश होकर वापस नहीं जाने दिया और उन्हें एक ऐसा गिफ्ट दिया कि उनके चेहरे पर खुशी देखने लायक थी.
यह पढ़ें- मुंबई में भारत की इस शानदार जीत पर दुनियाभर से आए बधाई संदेश, देखिए किसने क्या लिखा
टीम इंडिया ने उन्हें एक ऐसा गिफ्ट दिया है जिसे शायद वे जिंदगीभर संभाल कर रखना चाहेंगे. आर अश्विन के साथ बातचीच का एक अंश बीसीसीआई (BCCI) ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है जिसमें आर अश्विन उन्हें 10 विकेट लेने के लिए बधाई दे रहे हैं और एक टीम जर्सी उन्हें गिफ्ट में देते हैं. अश्विन ने बताया कि पूरी भारतीय टीम की तरफ से आपको ये गिफ्ट है.
अश्विन ने वीडियो में कहा किस्मत बहुत बड़ी चीज होती है किसे पता था कि मुंबई में जन्मा ये लड़का जो कि छोटी सी उम्र में ही मुंबई छोड़ चुका था वे यहां वापस आएंगे और ऐसा कारनामा करेगा जो हर गेंदबाज का सपना होता है. अश्विन ने बताया की एक मीडिल क्लास परिवार से आने वाले एजाज पहले तेज गेंदबाजी करते थे, इस पर एजाज ने कहा साफ कहा कि उन्हें नहीं लगता था कि अपने कद की वजह से वे एक अच्छे तेज गेंदबाज बन सकते थे. अश्विन ने कहा कि इस तरह का प्रदर्शन आपने किया, दुनिया में सिर्फ अनिल कुंबले, जिम लेकर ही ये कर पाए थे, कैसे किया आपने ये , एजाज ने हंसते हुए कहा आपको मुझसे ज्यादा अनुभव है. अश्विन ने कहा लेकिन मैं कभी भी इस रिकॉर्ड के नजदीक भी नहीं पहुंच पाया.
यह भी पढे़ं- मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने एजाज पटेल को किया सम्मानित, बदले में एजाज पटेल ने दी अपनी ये खास चीज
अश्विन ने उन्हें एक अपनी जर्सी दी जिस पर पूरी टीम इंडिया से ऑटोग्राफ थे. जर्सी पाने के बाद एजाज के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती थी.
सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा
.