अंडरटेकर के जबरा फैन हैं वेंकटेश अय्यर, गिफ्ट में चाहते हैं WWE का बेल्ट, देखें Video

26 वर्षीय भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने बीसीसीआई के एक खास इंटरव्यू में कुछ सवालों का जवाब दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
वेंकटेश अय्यर ने बीसीसीआई के खास इंटरव्यू में किया खुलासा
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अंडरटेकर के जबरा फैन हैं वेंकटेश अय्यर
गिफ्ट में चाहते हैं WWE का बेल्ट
राहुल द्रविड़ से सीखना चाहते हैं क्रिकेट की बारीकियां
नई दिल्ली:

भारत (India) बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand national cricket team) के बीच जारी तीन मैचों की T20 इंटरनेशनल श्रृंखला का पहला मुकाबला बीते 17 नवंबर को जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में आईपीएल (IPL) में बल्ले और गेंद से धूम मचाने वाले 26 वर्षीय युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को भारतीय टीम की जर्सी में मैदान में उतरने का मौका मिला. इस मुकाबले में उन्हें गेंदबाजी करने का मौका तो नहीं मिला, लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान दो गेंदों का सामना करते हुए एक चौका की मदद से चार रन की पारी खेली. अय्यर ने यह चौका जिस परिस्थिति में लगाई वह टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण था.

इससे पहले वेंकटेश अय्यर ने बीसीसीआई (BCCI) के एक खास इंटरव्यू में कुछ सवालों का जवाब दिया. भारतीय ऑलराउंडर ने इस खास इंटरव्यू में बातचीत करते हुए बताया कि उन्हें अवेश खान ने पहले पहल बताया कि उनका और मेरा राष्ट्रीय टीम में चयन हुआ है. उन्होंने कहा कि, 'अवेश ने मुझे भारतीय टीम में चयनित होने की सुचना दी. जिस दौरान उन्होंने बताया उस वक्त मैं अपने कमरे में था. अवेश ने बताया कि हम दोनों का भारतीय टीम में चयन हुआ है. इस खुशखबरी के बाद मैं सर्वप्रथम अवेश के लिए बहुत खुश हुआ फिर अपने लिए. मैंने आवेश को एक खिलाड़ी नहीं वरन एक इंसान के रूप में बढ़ते हुए देखा है. हम दोनों करीब आधे दशक से रूम पार्टनर रहे हैं और एक ही टीम के लिए खेले हैं.'

Advertisement

Guru Nanak Jayanti 2021: कैप्टन कोहली समेत इन क्रिकेटरों ने देशवासियों को दी गुरु पर्व की शुभकामनाएं

इसके अलावा उन्होंने कहा कि, 'मैं जितना भी सीख सकता हूं, वह सीखना चाहता हूं जिसमें राहुल सर दिग्गज हैं और उनके पास चीजें साझा करने के लिए बहुत कुछ है.' उन्होंने आगे कहा, 'हम चीजों को किस तरह सीखते हैं यह इस बात पर निर्भर करता है कि हमसे क्या करने के लिए कहा जाता है. मेरे दिमाग में कुछ खास नहीं चल रहा है. इसलिए मुझे यहां जो सिखाया जाएगा मैं उसे उसी तरह से स्वीकार करुंगा.'

Advertisement

क्रिकेट से दूर अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं मोहम्मद शमी, फैंस बोले- 'जंगल का राजा'

इसके अलावा उन्होंने बताया कि वह बचपन से अंडरटेकर (Undertaker) के फैन हैं. उन्होंने कहा, 'अंडरटेकर मेरे बचपन के हीरो रहे हैं और मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं. मुझे आशा है कि वह एक दिन मुझे अपना साइन किया हुआ WWE का बेल्ट गिफ्ट करेंगे.'

Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

. ​

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: Trump का आतंक पर अपनाया रुख भारत को क्यों है नागवार? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article