Team India Asia Cup 2025 Squad: BCCI ने एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. टीम के ऐलान के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav Press Conference) और चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर प्रेस कांफ्रेंस के लिए आये. भारतीय टीम का कमान सूर्यकुमार यादव को दिया गया है और शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है. इस बीच प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कुछ अहम सवालों का जवाब भी दिया है.
एशिया कप के लिए चुनी गई टीम पर सूर्यकुमार यादव ने कहा
सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के स्क्वाड को लेकर कहा की हमारे पास अद्भुत कौशल वाले अच्छे खिलाड़ी हैं जो मेरा काम आसान बनाते हैं.
श्रेयस अय्यर के एशिया कप टीम में न होने पर अजित अगरकर ने कहा
एशिया कप स्क्वाड में श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली है जिसको लेकर चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि श्रेयस अय्यर टीम से बाहर हो गए. इसमें उनकी कोई गलती नहीं है, लेकिन हमारी भी नहीं है. उन्हें अपने मौके का इंतज़ार करना होगा"
गिल को क्यों मिला मौका मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने बताया
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar Press Conference on Asia Cup) ने यहां टीम की घोषणा के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "इंग्लैंड में गिल का फॉर्म वैसा ही था जैसा हमें उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने उससे भी बढ़कर प्रदर्शन किया."
अगरकर ने जायसवाल को टीम से बाहर होने पर कहा
"यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जायसवाल को टीम से बाहर होना पड़ा, लेकिन उन्हें इंतज़ार करना होगा." हालांकि यशस्वी जायसवाल चयनकर्ताओं द्वारा चुने गए पांच स्टैंडबाय खिलाड़ियों में शामिल है."
हमें अच्छा ब्रेक मिला है...हम उनका ध्यान रखने की कोशिश कर रहे हैं: जसप्रीत बुमराह के कार्यभार प्रबंधन पर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर।
19 टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को मंगलवार को उप-कप्तान नियुक्त किया गया, जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 9 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले एशिया कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टी20 टीम में शामिल किया गया.
गिल का आखिरी टी20 मैच 2024 में पल्लेकेले में श्रीलंका के खिलाफ था और अब वह अक्षर पटेल की जगह कप्तान सूर्यकुमार यादव के उप-कप्तान होंगे.
अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज़ के नज़दीक होने के कारण बुमराह की उपलब्धता को लेकर कुछ संशय बना हुआ था, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें चुनने का फैसला किया और पिछले साल के विश्व कप के बाद यह बुमराह का पहला टी20 टूर्नामेंट होगा.
बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को भी टीम में शामिल किया गया है, जबकि जितेश शर्मा बैकअप विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे. भारत को एशिया कप के ग्रुप ए में पाकिस्तान, ओमान और यूएई के साथ रखा गया है.
एशिया कप 2025 भारतीय टीम स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुबमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्टैड बाई प्लेयर (Stand by Players of For ASIA CUP 2025)
- प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जयसवाल, सुंदर, रियान पराग और ध्रुव जुरेल.