राजस्थान के अलवर के खैरथल जिले में हंसराज का शव नीले ड्रम में मिला, पुलिस ने पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार किया. 8 साल के हर्षल ने बताया कि घटना वाली रात उसके पिता ने शराब पीकर मां पर हमला किया था जिसे मकान मालिक ने रोका. हर्षल ने बताया कि मां और मकान मालिक ने पिता को ड्रम में डालकर नमक छिपाया और फिर भट्टे पर जलाने की योजना बनाई.