टी20 विश्व कप के लिए टीम का ऐलान इस महीने के आखिर में, मयंक ने सेलेक्टरों को दिया "स्वीट पेन", कुछ ऐसी हो सकती है टीम

T20 World Cup: इरफान पठान के टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम का ऐलान करने के बाद बाकी दिग्गजों भी धीरे-धीरे अपनी-अपनी टीम का ऐलान जल्द ही करना शुरू करेंगे

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Manank Yadav: मयंक यादव को लेकर फैंस और पंडितों के बीच जोर-शोर से चर्चा है
नई दिल्ली:

Mayank Yadav: कुछ दिन पहले ही BCCI के सूत्रों के हवाले से यह खबर आई थी कि इस जून में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम का ऐलान जारी महीने का आखिरी हफ्ते में किया जाएगा. ऐसे में अभी से दिग्गजों ने अपनी-अपनी टीम चुनना शुरू कर दिया है. एक वेबसाइट के लिए पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अपनी टीम चुनी है.  और समय गुजरने के साथ ही बाकी क्रिकेटर इस सिलसिल को और आगे बढ़ाएंगे, लेकिन उससे पहले ही लखनऊ सुपर जॉयंट्स और नई भारतीय पेस सनसनी मयंक यादव (Mayank Yadav) ने सेलेक्टरों के स्वीट पेन दे दिया है!

यह भी पढ़ें:

 शोएब अख्तर और मयंक यादव में से कौन है सबसे तेज, जस्टिन लैंगर के जवाब ने लूटी महफिल

मयंक का धमाल, क्या बचाएंगे बवाल?

इस समय अपनी गति के कारण पूरे क्रिकेट जगत की जुबां पर चढ़े मयंक यादव ने अपने आईपीएल करियर के शुरुआती दोनों मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीतकर सेलेक्टरों को स्वीट पेन दे दिया है. कुछ दिन पहले पंजाब के खिलाफ मयंक 27 रन पर 3 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच के  साथ ही अपने करीब 155 किमी/घंटा की रफ्तार से दुनिया की आंखों का तारा बन गए थे, लेकिन यह चर्चा खत्म भी नही हुई थी कि आरसीबी के खिलाफ दो दिन बाद ही कोटे में  14 रन देकर 3 विकेट लेकर मंयक ने फिर से प्लेयर ऑफ द मैच झटक कर मानो आग लगा दी. और अब खड़ा हो गया है बड़ा सवाल कि क्या वह विश्व कप में बवाल मचाएंगे? लेकिन उससे पहले उनका चयन होना जरूरी है

सेलेक्टरों के सामने बड़ा सवाल

इस प्रदर्शन के साथ ही मयंक यादव ने सेलेक्टरों के सामने वह चारा फेंका है, जो बहुत ही ज्यादा ललचाने वाला है. युवा पेसर के प्रदर्शन को देखते हुए इसे अब जुआ भी नहीं कहा जा सकता. लेकिन सवाल तो बराब बना हुआ है कि क्या मयंक यादव को टी20 विश्व कप टीम में जगह मिली. अगर टीम चुनने से पहले मयंक ने एक-दो ऐसे और प्लेयर ऑफ द अवार्ड झटक लिए, तो फिर तो सेलेक्शन कमेटी के सामने कोई विकल्प नहीं ही बचेगा.

Advertisement

टी20  विश्व कप के लिए टीम कुछ ऐसी हो सकती है. 

1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. यशस्वी जायसवाल 3. विराट कोहली 4. सूर्यकुमार यादव 5. शुभमन गिल 6. केएल राहुल  7. हार्दिक पांड्या 8. रवींद्र जडेजा 9. कुलदीप यादव 10. मोहम्मद सिराज 11. जसप्रीत बुमराह 12. रिंकू सिंह 13. जितेश शर्मा 14. मयंक यादव 15. अर्शदीप सिंह/रवि विश्नोई/मोहसिन खान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dr Manmohan Singh Last Rites: राजकीय सम्मान के साथ मनमोहन सिंह को अंतिम विदाई