PAK vs BAN, 2nd T20I: बांग्लादेशी बल्लेबाज ने नंबर 9 पर बैटिंग करते हुए बना दिया महारिकॉर्ड, विश्व क्रिकेट चौंका

Tanzim Hasan Sakib World record in T20I: लाहौर में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 201 रन का स्कोर खड़ा किया. पाकिस्तान की ओर से साहिबजादा फरहान ने 74 रन की पारी खेली तो

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Tanzim Hasan Sakib

Tanzim Hasan Sakib record in T20I: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मैच (Pakistan vs Bangladesh, 2nd T20I) को पाकिस्तान ने 57 रन से जीत लिया. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट पर 201 रन बनाने में सफल रहे जिसके बाद बांग्लादेश 19 ओवर में 144 रन ही बना सकी. इस मैच में भले ही बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा लेकिन बांग्लादेश के तंज़ीम हसन साकिब (Tanzim Hasan Sakib record) ने एक बड़ा रिकॉर्ड टी20 इंटरनेशनल में बना दिया.  तंज़ीम हसन साकिब टी-20 इंटरनेशनल में पूर्ण सदस्य टीम की ओर से नंबर 9 पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में Tanzim Hasan Sakib ने 31 गेंद पर 50 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 1 चौके और 5 छक्के लगाए. तंजीम हसन ने 161.29 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर धमाका कर दिया. 

लाहौर में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 201 रन का स्कोर खड़ा किया. पाकिस्तान की ओर से साहिबजादा फरहान ने 74 रन की पारी खेली तो वहीं, मोहम्मद हैरिस ने 41 रन बनाए. इसके अलावा हसन नवाज ने 51 रन की नाबाद पारी खेली. इसके बाद बांग्लादेश की पारी 144 रन पर आउट हो गई. Tanzim Hasan Sakib इस मैच में बांग्लादेश की ओर से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने.

बता दें कि तंज़ीम हसन साकिब साल 2025 में टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. इस साल तंजीम ने 45 छक्के लगा चुके हैं

पाकिस्तान की ओर से अबरार अहमद ने तीन विकेट हासिल करने में सफलता हासिल की. तीन मैचों की टी-20 सीरीज में पाकिस्तान दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने में सफल रही है. पहले टी-20 में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 37 रन से तो वहीं दूसरे टी-20 मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 57 रन से हरा दिया है. अब सीरीज का आखिरी मैच 1 जून को खेला जाएगा. 

Featured Video Of The Day
Delhi NCR Rain: पानी-पानी Dhaula Kuan से Akshardham.. दिल्ली की सड़कों का कैसा है हाल? | Weather
Topics mentioned in this article