Tanzim Hasan Sakib Post Viral: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तंज़ीम हसन साकिब (Tanzim Hasan Sakib) का पिछले साल सोशल मीडिया पर किया गया स्त्री द्वेषी (misogynist) पोस्ट वायरल हो गया है. जिसने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है. बता दें कि एशिया कप (Asia Cup 2023 Tanzim Hasan Sakib) में भारत के खिलाफ मैच में तंजीम ने शानदार गेंदबाजी की थी और भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था. तंज़ीम हसन साकिब की शानदार गेंदबाजी का ही कारण था कि भारतीय टीम आखिर में लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई थी. वहीं, भारत से मिली जीत के बाद उनका यह पुराना पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद वह क्रिकेट फैन्स के निशाने पर आ गया है. सोशल मीडिया पर तंज़ीम को लेकर फैन्स लगातार रिएक्ट कर रहे हैं.
तंजीम ने पिछले साल फेसबुक पर पोस्ट किया था, "अगर पत्नी काम करती है, तो पति का अधिकार सुनिश्चित नहीं होतेा है. अगर पत्नी काम करती है, तो बच्चे के अधिकार सुनिश्चित नहीं होते हैं. अगर पत्नी नौकरी करती है तो उसकी खूबसूरती खराब हो जाती है. पत्नी नौकरी करे तो परिवार बर्बाद हो जाता है. पत्नी काम करे तो घूंघट खराब हो जाता है. अगर पत्नी काम करती है तो समाज बर्बाद हो जाता है." तंज़ीम हसन साकिब का यह पुराना पोस्ट जब से सामने आया है क्रिकेटर को लेकर लोग रिएक्ट कर रहे हैं और इसे बिल्कुल गलत बता रहे हैं. अब तंज़ीम हसन साकिब के इस पुराने पोस्ट की जांच की जाएगी.
बता दें कि हाल के वर्षों में बांग्लादेश की आर्थिक वृद्धि को प्रेरित करने वाली कपड़ा फ़ैक्टरियों में अधिकांश कार्यबल महिलाएं हैं. लेकिन बहुसंख्यक मुस्लिम देश में रूढ़िवादी पितृसत्तात्मक रवैया व्यापक बना हुआ है. एक अन्य पोस्ट में, तंज़ीम ने पुरुषों को चेतावनी दी कि यदि उनके बेटे "एक ऐसी महिला से शादी करते हैं जो विश्वविद्यालय में अपने पुरुष मित्रों के साथ स्वतंत्र रूप से घुलने-मिलने की आदी है" तो उन्हें "अच्छी" मां नहीं मिलेगी.
यह भी पढ़ें:
"पता नहीं भारत ऐसा क्यों कर रहा,..." एशिया कप फाइनल के बाद वसीम अकरम ने टीम इंडिया को दी वॉर्निंग
"""सर सिराज को SUV गिफ्ट कर दें.." फैन ने आनंद महिंद्रा से की अपील, तो मिला ऐसा दिल जीतने वाला जवाब
उनके इस पोस्ट पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है. पेरिस स्थित नारीवादी लेखिका जन्नतुन नईम प्रीति ने बताया कि बांग्लादेश टीम की जर्सी उन कारखानों में बनाई जाती थीं जिनमें ज्यादातर महिलाएं काम करती थीं. उन्होंने कहा, "मुझे आपके लिए दुख है कि आप अपनी मां को सामान्य इंसान नहीं मानते."