तन्मय अग्रवाल ने बनाया एक और World Record,जानिए पारी के दौरान तोड़े कौन-कौन से रिकॉर्ड

Tanmay Agarwal: शुक्रवार को तन्मय 160 गेंदों में 323 रन बनाकर नाबाद रहे थे. शानिवार को तन्यम ज्यादा रन नहीं बना पाए और आखिरकार 366 रन पर आउट हो गए. तन्मय अग्रवाल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ब्रायन लारा के 501* के स्कोर को तोड़ने में असफल रहे

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Tanmay Agarwal: तन्मय अग्रवाल ने बनाया एक और World Record

Tanmay Agarwal Smashes Another World Record: हैदराबाद के धाकड़ बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने शानिवार को एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. तन्मय से शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच में सिर्फ 147 गेंदों में तिहरा शतक जड़कर रिकॉर्ड बुक को तहस-नहस कर दिया था. शुक्रवार को तन्मय 160 गेंदों में 323 रन बनाकर नाबाद रहे थे. शानिवार को तन्यम ज्यादा रन नहीं बना पाए और आखिरकार 366 रन पर आउट हो गए. तन्मय अग्रवाल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ब्रायन लारा के 501* के स्कोर को तोड़ने में असफल रहे, लेकिन अपनी पारी के दौरान उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. तन्मय अग्रवाल ने अपनी पारी के दौरान कुल 26 छक्के लगाए जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. तन्मय ने शुक्रवार को स्टंप्स तक 21 छक्के लगाए थे. तन्मय अग्रवाल से पहले फर्स्ट क्लास मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो के नाम था, जिन्होंने फर्स्ट क्लास मैच में 23 छक्के लगाए थे. तन्मय शानिवार को 5 और छक्के लगाने में सफल हुए.

तन्मय ने अपनी पारी के दौरान बनाए ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

तन्मय ने अपना तिहरा शतक पूरा करने के लिए 147 गेंदें खेलीं. यह गेंदों के मामले में प्रथम श्रेणी क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज तिहरा शतक है. इससे पहले यह रिकॉर्ड मार्को मराइस के नाम था, जिन्होंने 2017 में 191 गेंदों में तिहरा शतक जड़ा था.

Advertisement

तन्मय अग्रवाल ने 300 के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 183 मिनटों का समय लिया. समय के हिसाब से, यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक है. तिहरा शतक जड़ने के लिए लगे समय के हिसाब से, सबसे तेज तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड डेनिस कॉम्पटन के नाम है, जिन्होंने 1948 में एमसीसी के लिए खेलते हुए 181 मिनट में तिहरा शतक जड़ा था.

Advertisement

तन्मय अग्रवाल ने 119 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया. यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक है. इस मामले में शफीकुल्लाह शिनवारी सबसे आगे हैं, जिन्होंने 2017/18 में सिर्फ 89 गेंदों में दोहरा शतक जड़ा था. वहीं यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में किसी बल्लेबाज द्वारा जड़ा गया सबसे तेज दोहरा शतक है. रवि शास्त्री ने 1984-1985 में 123 गेंदों में दोहरा शतक जड़ा था.

Advertisement

तन्मय अग्रवाल ने पहली पारी में 366 रन बनाए, यह रणजी ट्रॉफी के इतिहास में संयुक्त रूप से चौथा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. जबकि हैदराबाद के लिए संयुक्त रूप से सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. मटुरी श्रीधर ने हैदराबाद के लिए 1994 में आंध्र के खिलाफ इतने ही रन बनाए थे.

Advertisement

तन्मय अग्रवाल पहले दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद 323 रन बना चुके थे, जो कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक दिन के खेल में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सातवां सबसे बड़ा स्कोर है. वहीं यह किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया

तन्मय अग्रवाल ने अपनी पारी में बाउंड्री (34 चौके और 26 छक्के) से 292 रन जोड़े जो कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में किसी बल्लेबाज द्वारा बाउंड्री से जोड़े गए दूसरे सबसे अधिक रन हैं. इस लिस्ट में पहले स्थान पर ब्रायन लारा हैं, जिन्होंने 308 (62 चौके और 10 छक्के) रन बाउंड्री से जोड़े थे. भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में तन्मय अग्रवाल पहले स्थान पर हैं.

शुक्रवार को इस मैच में पूरे दिन में कुल 701 रन बने (अरुणाचल प्रदेश द्वारा 172 और हैदराबाद द्वारा 529), यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक ही दिन के खेल में 700 से अधिक रन बनने का दूसरा मौका था.

अग्रवाल ने अपने कप्तान राहुल सिंह के साथ पहले विकेट के लिए 449 रन जोड़े, यह रणजी ट्रॉफी इतिहास में पांचवीं सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है. यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए हैदराबाद के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह ने बरपाया कहर, कई मीटर दूर जाकर गिरा स्टंप, फिर एंग्री' रिएक्शन देकर मचाई धूम

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: अश्विन ने 12वीं बार किया बेन स्टोक्स का शिकार, कपिल देव के खास रिकॉर्ड की बराबरी कर मचाई खलबली

Topics mentioned in this article